Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर खबर आई है कि एक्टर का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था। वीडियो कानपुर का था, यहां नवाज एक इवेंट में पहुंचे थे। इस बीच एक फैन उनके पास आया और उन्हें पीछे से पकड़ते हुए सेल्फी लेने की कोशिश करता नजर आया। इस दौरान नवाजुद्दीन के साथ उनके गार्ड्स भी मौजूद थे जैसे तैसे नवाजुद्दीन को उस सनकी फैन से बचाया गया। अब जाकर नवाज ने इस बाबत खुलासा किया है कि इस घटना में उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया है।
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई देते है कि पहले फैन नवाज के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। लेकिन नवाजुद्दीन तेजी से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे होते हैं। तभी फैन आगे बढ़ते हुए नवाज को गले से पीछे की तरफ खींचता है और सेल्फी लेने लगता है। इस खींचातानी में नवाज का हाथ सीधे एक गाड़ी से जा टकराता है। इसके बाद नवाजुद्दीन के गार्ड्स वहीं आकर उन्हें सेफ करते हैं और गाड़ी तक ले जाते हैं।
इस घटना के बाद नवाज काफी दिनों तक चुप थे। लेकिन नवाज ने अब जाकर बताया कि फैन ने उन्हें इतनी जोर से खींचा था कि उनके हाथ में चोट लग गई और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि नवाज इस दौरान उस फैन से बिलकुल भी नाराज नहीं हुए थे। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि… ‘यह उनका प्यार करने का तरीका है.. अब क्या करें।’
बताते चलें, कुछ वक्त पहले ही नवाजुद्दीन की फिल्म फोटोग्राफ रिलीज हुई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अपोजिट सान्या मल्होत्रा हैं। इससे पहले एक्टर नवाजुद्दीन बालठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ में नजर आए थे। इन दोनों फिल्म में ऑडियंस ने नवाजुद्दीन की अदाकारी को खूब सराहा। अब नवाजुद्दीन एक्ट्रेस मौनी रॉय संग फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आएंगे।