Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के ढेरों मामले सामने आते रहे हैं। जब भारत में Me Too मूवमेंट की शुरुआत हुई तब एक के बाद एक ढेरों किस्से निकलकर बाहर आए थे। आम महिलाओं से लेकर जानी मानी कलाकार और अभिनेत्रियों ने मीटू के जरिए अपनी आवाज बुलंद की थी। इस मूवमेंट के बारे में जब Nawazuddin Siddiqui से पूछा गया था तो उस वक्त उन्होंने मीटू को लेकर काफी शॉकिंग स्टेटमेंट दिया था।
उन्होंने कहा था- ‘इंडस्ट्री बहुत ही सेफ प्लेस है। ये बदनाम करने की कोशिश छोड़ दीजिए। यहां पर जिनकी औकात नहीं होती वो भी इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लेते हैं। लोगों के ड्रीम्स होते हैं, खुद की खुजली होती है, वह सब ये इंडस्ट्री पूरा करती है। बावजूद इसके लोग इस इंडस्ट्री को गाली देते हैं। इससे बड़ी अहसान फरामोशी क्या हो सकती है?’
नवाज ने आगे कहा था- ‘यहां हर कोई अपने आप को टैलेंटेड समझता है। ये इंडस्ट्री इसलिए खूबसूरत है क्योंकि नॉन टैलेंटेड लोगों को भी स्टार बना देती है। एक है जो बहुत सारी ट्रेनिंग लेकर आता है। इसमें आपके अंदर कुछ अलग औऱ खास होना जरूरी है। लेकिन काम नहीं हो पाएगा तो गालियां देंगे इंडस्ट्री को। जिन लोगोंको काम नहीं होता वह दुनिया भर के इल्जाम लगाते हैं इंडस्ट्री पर। दुनिया भर के मूवमेंट्स निकालते हैं फिर।’
https://www.instagram.com/p/B_hosZVh5gN/
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। वजह है कि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनसे अलग होने का फैसला लिया है और उनसे तलाक मांगा है।आलिया ने तो तलाक का नोटिस भी भिजवाया लेकिन नवाज की तरफ से आलिया को कोई जवाब नहीं मिला। वहीं आलिया ने नवाज और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। नवाज के बड़े भाई पर आरोप लगाते हुए आलिया ने कहा था कि उनके बड़े भाई ने आलिया पर हाथ तक उठाया है। वहीं नवाज के लिए उन्होंने कहा कि नवाज ने कभी उनपर हाथ तो नहीं उठाया लेकिन लोगों के सामने बहुत बेइज्जती की।
आलिया ने कहा था कि मनोज बाजपेयी के सामने भी नवाज ने आलिया की बेइज्जती की थी। मामले में शॉकिंग ट्विस्ट तब आया जब नवाज की भतीजी ने भी अपने परिवार पर आरोप लगाया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। नवाज की भतीजी ने अपने दूसरे चाचा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनका यौन शोषण करने की कोशिश भी की। वहीं जब भतीजी ने इस बारे में नवाज को बताया तो नवाज ने उनका सपोर्ट नहीं किया।