बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बनते बिगड़ते रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। दोनों का रिश्ता कोर्ट तक पहुंच चुका है और मीडिया में भी आलिया ने नवाज के खिलाफ काफी कुछ बोला है। मगर अब आलिया सिद्दीकी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। फैंस हैरान हो रहे हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ये सच है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दोनों वापस साथ आ गए हैं और उनका पैचअप हो गया है।
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी की शादी को 14 साल हो गए और इस मौके पर दोनों अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि ये फोटो कबकी हैं ये अभी साफ नहीं है। लेकिन आलिया के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आलिया ने कैप्शन में लिखा है, ”शादी के 14 साल का सेलिब्रेशन सिर्फ मेरे सब कुछ के साथ।
शादी की खबरों के बीच मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं तापसी पन्नू, लोगों ने किए सवाल
तस्वीर देखकर जहां लोग हैरान हैं वहीं आलिया और नवाज के लिए खुश भी हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, ”आप दोनों साथ में अच्छे लगते हो।” वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”क्या दोनों साथ में वापस आ गए हैं?” वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”हस्बैंड वाइफ जानते हैं वो कितनी मुश्किल से बच्चों के लिए साथ आते हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”आप दोनों को एक साथ देखकर ख़ुशी हुई! कृपया अपनी शादी बनाए रखें, यह आसान नहीं है लेकिन आपके बच्चों और आपके सहित सभी के लिए बेहतर है। निभाना आसान नहीं तभी तो बोलते गई शादी कोई गुलाबों की सेज नहीं है लेकिन दोनों तरफ से थोड़े से प्रयास से आप दोनों इसे बेहतर बना सकते हैं। वैसे आप लोग जीवन में और उम्र में भी मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं इसलिए आप बेहतर जानते हैं।”
दोनों वाकई साथ वापस आ गए हैं या सिर्फ बच्चों के लिए दोनों ने ये दिन साथ मनाया है ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन आलिया ने अपने नाम के साथ सिद्दीकी हटाकर आनंद पांडे जोड़ लिया है। नवाजुद्दीन से शादी से पहले आलिया का नाम अंजना पांडे था, ऐसा लगता है आलिया ने अपना सरनेम वापस ले लिया है।