नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ कई बार अपने एटीट्यूड को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राष्ट्रगान के समय मुंह बंद करके खड़े नजर आ रहे हैं, उनके हावभाव देख यूजर्स भड़क गए हैं, कोई कह रहा है कि उन्हें राष्ट्रगान नहीं आता और किसी ने तो उन्हें देशद्रोही ही कह दिया है। इस वीडियो के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल वह एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां वह अन्य लोगों के साथ मंच पर थे और तभी राष्ट्रगान की घोषणा हुई। सभी लोग खड़े हो गए और राष्ट्रगान शुरू हुआ। सब लोग राष्ट्रगान गाने लगे, लेकिन नवाजुद्दीन वहां मुंह बंद किए खड़े रहे, इस दौरान उनके चेहरे के हावभाव भी कुछ ठीक नहीं लगे, जिसे देख यूजर्स काफी नाराज हैं और उन्हें भला बुरा कह रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “गाएंगे तो तब जब आता होगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये मेरे फेवरेट एक्टर थे, लेकिन अब से नहीं है। अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी को राष्ट्रगान नहीं आता। या तो ये कभी स्कूल नहीं गए या मदरसा वाले हैं।” वहीं एक यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देशद्रोही बता दिया। यूजर का कहना है कि उन्हें भारत से न प्यार है और न ही कोई मतलब है। किसी ने एक्टर की इस हरकत को राष्ट्रगान का अपमान बताया है।

कुछ लोगों ने किया सपोर्ट
एक यूजर ने लिखा कि लोगों के पास कोई बड़ी खबर नहीं है इसलिए इस छोटे से मुद्दे पर बात कर रहे हैं। हो सकता है कि उन्हें राष्ट्रगान न आता हो। हर किसी को राष्ट्रगान आए ये जरूरी नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि राम मंदिर में पानी टपक रहा है लेकिन अंधभक्त उसपर कोई रिएक्शन नहीं देंगे।

पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्रोल किया जा रहा है। वह इससे पहले भी अपने बयान को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का नाम लिए बिना उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जिसके लिए उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। उन्होंने कहा था, “कोई भी फिल्म लोगों को जोड़ने में सक्षम होनी चाहिए ना कि उन्हें विभाजित करने में। साथ ही ये भी कहा कि इस दुनिया में कुछ भी प्रतिबंधित करने के लायक नहीं है..लेकिन कोई फिल्म लोगों और सामाजिक सद्भाव को तोड़ने की ताकत रखती है तो ये बिल्कुल गलत है।”