बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आलिया एक के बाद एक नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगा चुकी हैं। इस बीच आलिया ने बताया था कि जिस वक्त वो प्रेग्नेंट थीं उस वक्त नवाजुद्दीन के भाई शमस ने फोन के बिल दिखाकर उन्हें बताया था कि नवाजुद्दीन अपनी गर्लफ्रेंड्स से बात करते हैं।
इस पूरे मामले पर अब शमस का रिऐक्शन आया है। शमस ने इन आरोपों को झूठ बताते हुए ETimes से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा, ‘ये सब बेकार की और झूठी बातें हैं। नवाज भाई उस वक्त ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग कर
रहे थे और उस वक्त मैं उनके साथ नही रहता था। ये सब झूठ है। जब उनका नंबर पर्सनल है तो फिर मैं अपने भाई के बिल उनको कैसे दे दूंगा?’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार है एकजुट: इस पूरे मामले पर नवाजुद्दीन का परिवार एकजुट नजर आ रहा है। नवाजुद्दीन के चार भाइयों और उनकी पत्नियों सबा सिद्दीकी, गुलनाज, आफरीन और शाइस्ता अलमास ने आलिया के खिलाफ मानहानि, धोखाधड़ी का नोटिस जारी किया है। वकील नदीम जफर जैदी ने नवाजुद्दीन का पक्ष लेते हुए कहा, ‘आलिया सिद्दीकी की पहले भी कई शादी हो चुकी है और 2013 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से निकाह किया था। शादी के एक साल बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया। कुछ समय बाद दोनों ने आपसी सलाह कर तलाक भी ले लिया।’
नदीम जफर जैदी ने दिया आलिया को जवाब: नदीम जफर जैदी ने कहा, ‘तलाक के बाद भी नवाजुद्दीन और आलिया साथ रहने लगे थे। लॉकडाउन के समय आलिया ने नवाजुद्दीन को एक नोटिस भेजा था जिसके जवाब में हमने भी उसका उत्तर दिया था। आलिया ने नवाज के भाई पर भी आरोप लगाए थे कि नवाजुद्दीन और उसके भाई अपनी पत्नियों के साथ मारपीट करते हैं। जबकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। आलिया ने पैसों के लिए नवाजुद्दीन से शादी की थी। आलिया के खिलाफ नवाजुद्दीन के सभी भाइयों और उसकी पत्नियों ने मानहानि का मुकदमा किया है, जो दो चार दिन में दर्ज हो जाएगा।’