Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पत्नी आलिया सिद्दीकी द्वारा तलाक का नोटिस भेजे जाने के बाद अब नवाज के भाई पर उनकी भतीजी ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। ऐसे में आलिया ने ट्वीट कर कहा कि अभी तो औऱ भी कुछ सामने आना बाकी है। वहीं इस पर नवाज के दूसरे भाई शम्स नवाब सिद्दीकी ने इन सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि अलग अलग बयानों से एक ही केस को फाइल किया गया है।
शम्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने काफी कुछ कहा- ‘कोई लॉ को कैसे मिसगाइड कर सकता है? सेम केस को बार बार अलग तरीके से फाइल कराया जा रहा है। जब इसमें नवाज का नाम नहीं था, जो दो साल पहले स्टेटमेंट में कहा गया था? यह सेम केस उत्तराखंड हाई कोर्ट में भी है।’ नवाज के भाई शम्स ने एक अऩ्य ट्वीट कर कहा- ‘इन सबसे साफ जाहिर होता है कि मोटिव क्या है और मीडिया में ये सब कुछ छपवाने वाला कौन है। सच सामने जरूर आएगा।’
बता दें, नवाज की भतीजी ने उनके भाई पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। उनके मुताबिक जब वह 9 साल की थीं तभी से उनके साथ ये सब हो रहा था, जिसमें नवाज ने भी उनका साथ नहीं दिया। इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने रिएक्ट किया था। आलिया ने ट्वीट किया था- ‘ये तो अभी शुरुआत है। शुक्रिया भगवान आपके सपोर्ट के लिए। अभी तो और भी बहुत कुछ खुलेगा, जो हैरान कर देगा। सिर्फ मैं ही नहीं हूं जो चुपचाप अपना संघर्ष कर रही थी। अब देखना है कि कितनी सच्चाइयों को पैसों सेस खरीदा जा सकेगा।’
https://twitter.com/ASiddiqui2020/status/1267909653431640064?
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- एक्टर नवाज की भतीजी ने बताया था – ‘ये मामला उस वक्त का है जब वह 9 साल की थीं। मेरी उम्र 2 साल थी तब मेरे माता पिता अलग हो गए थे। उनका तलाक हो गया था। पापा ने तभी दूसरी शादी कर ली औऱ उन्होंने सौतेली मां के साथ अलग घर में रहना शुरू कर दिया। ऐसे में घर पर मेरे साथ काफी कुछ गलत होने लगा। मेरे साथ मारपीट भी हुई। जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे लगा कि मेरे चाचा मेरे साथ तो बहुत गलत कर रहे हैं। उनका छूना अजीब है, गलत है।’