Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय अरबाज खान में नजर आने वाले हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन वाले एपिसोड का एक छोटा सा टीजर सामने आया है। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अरबाज से काफी खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अरबाज नवाजुद्दीन से एक सवाल करते हैं। दरअसल, ये सवाल नवाज को सोशल मीडिया पर मिले एक कमेंट के रूप में होता है, जिसे अरबाज नवाज को पूछते हैं।

अरबाज कमेंट पढ़ कहते हैं- ‘फैन था तेरा, लेकिन जब से ये किरदार निभाया अब नफरत हो गई है।’ इस पर नवाजुद्दीन कमेंट करने वाले को करारा जवाब देते हैं। नवाजुद्दीन कहते हैं-‘ मैं एक एक्टर हूं और हर रोल करूंगा। अपने प्रोफेशन से बाज नहीं आऊंगा।’ तो वहीं इस वीडियो में एक जगह नवाजुद्दीन भड़के दिखाई देते हैं।

नवाज कहते हैं- ‘मैं इस फिल्म को देता हूं 2 स्टार। तू कौन है भाई, तू क्यों दे रहा है 2 स्टार, तेरे से कोई पूछ रहा है क्या? मतलब तू है क्या?’ तो इस बीच अरबाज खान ऐसे कमेंट भी पड़ते हैं जिसमें नवाजुद्दीन की खूब तारीफें होती हैं। ऐसे में अरबाज कहते हैं कि एक कमेंट जिसमें लिखा हुआ है कि उन्होंने सभी खान्स को पीछे छोड़ दिया है। इस बारे में बात होते ही नवाजुद्दीन शरमा जाते हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, अरबाज खान का शो ‘पिंच बाय अरबाज’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो में अब तक कई सारे बड़े बॉलीवुड स्टार्स नजर आ चुके हैं। शो में सनी लियोनी, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स आ चुके हैं। ये चैट शो बाकी चैट शोज से काफी अलग और हटकर है।

शो में अरबाज द्वारा की जा रही होस्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस शो का मोटिव ही यही है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह स्टार्स सलेब्स को बेवजह कमेंट्स के जरिए ट्रोल किया जाता है, उन कमेंट्स को पढ़ कर यहां स्टार्स की राय ली जाती है। तो वहीं कुछ स्टार्स ट्रोल्स का मुंह तोड़ जवाब भी देते नजर आते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)