Nawazuddin Siddiqui:  नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी (अंजलि) ने एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा है जिस पर अभी तक नवाज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं आलिया लगातार एक के बाद एक नवाज को लेकर खुलासे करती दिख रही हैं। पिछले दिनों आलिया ने नवाज को लेकर खुलासा किया था कि नवाजुद्दीन अन्य लोगों के सामने उनके साथ गलत व्यवहार करते थे, उन्हें नीचा दिखाते थे।

इतना ही नहीं आलिया ने ये भी बताया था कि नवाज के भाई ने आलिया पर हाथ भी उठाया है। अब इस बार आलिया ने कुछ और बातें भी उजागर की हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब An Ordinary Life: A memoir को लेकर आलिया ने बताया कि उन्होंने कहा था कि वह अपनी आत्मकथा में उतना ही लिखें जितनी जरूरत है। अपने रिलेशनशिप और अफेयर को लेकर बातें न लिखें। ये करने के लिए उन्होंने मना किया था क्योंकि इससे किसी की पर्सनल लाइफ खराब हो सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- आलिया ने बताया- ‘जब इंसान खुद को स्मार्ट समझता है या बनने की कोशिश करता है तो कई बार पासा उलट भी जाता है। अगर आप सही भी हों तो फिर भी दुनिया आपके बारे में सोच लेगी। आप अपनी गर्लफ्रेंड और अफेयर को लेकर किताब में लिख रहे हो? मैंने कहा था कि इससे किसी की पर्सनल लाइफ में फर्क पड़ सकता है, ऐसा न करें। हमारे बीच इसको लेकर काफी लड़ाई भी हुई।’

https://www.instagram.com/p/Bmdi9AfBYTh/

‘नवाज को ऐसा लग रहा था कि ये सब उन्हें महान बनाएंगी। लेकिन इससे उनका कैरेक्टर उजागर हो रहा है। जिस लड़की का नाम किताब में उजागर हुआ है वह इंडस्ट्री में काम करती है, आप कैसे किसी की इमेज ऐसे खराब कर सकते हो? आप तो रिलेशन में रहे हो उनके साथ? मैं उनके साथ रही हूं, सब अच्छे से जानती हूं, तब जाकर खुद के लिए स्टैंड लिया है। ‘

बता दें, नवाज की किताब साल 2017 में आई थी। नवाज ने खुलकर अपने बारे में इस किताब में लिखा था। वहीं उन्होंने अपनी आत्मकथा में अपनी शादी से लेकर अफेयर तक की सारी बातें लिखी थीं।