बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्य नवेली नंदा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। नव्या भले भी फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अकसर ही अपने स्टेटमेंट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अब हाल ही में नव्या निखिल कामथ के पॉडकास्ट WTF is next Gen Thinkiing में पहुंचीं। इस दौरान नव्या के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया,’आरा हेल्थ’ के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा और ‘जेप्टो’ के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालीचा भी मौजूद थे। इस पॉडकास्ट में नव्या ने शादी और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है।
शादी और बच्चों को लेकर क्या बोलीं नव्या
पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने नव्या से शादी को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि “मैं जरूर शादी करूंगी और बच्चे भी करूंगी। वहीं जब तारा से यह पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि किसी न किसी स्टेज पर मैं भी शादी करना चाहूंगी।”
बता दें कि बीते साल नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जया बच्चन ने कहा था कि उन्हें नव्या के शादी से पहले बच्चे होने से कोई समस्या नहीं है। उस दौरान जया बच्चन का यह बयान काफी वायरल हुआ था।
ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
इसके अलावा जब निखिल कामथ ने नव्या से सवाल किया कि “वह ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं जो कर रही हूं अगर लोग ये देखते भी हैं तो इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि मैं किस फैमिली से हूं। दूसरी वजह ये है कि मैंने जो चुना है वो कर रही हूं और ये लोगों के सामने है क्योंकि मैं पब्लिक के लिए काम करती हूं। मुझे लगता है कि लोगों के पास कहने के लिए कुछ न कुछ होता है और मैं उन्हें सुनने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि हर किसी के पास जीने का अपना अलग अनुभव होगा। मैं ये नहीं कह सकती कि मेरा समय कठिन रहा है। मेरे लिए 21 साल की उम्र में कुछ बड़ा करना, जब मैंने ग्रेजुएशन मैं थी और मैंने कहा कि मुझे कुछ ये करना है, जो भारत की आज की लड़कियों की रिएलिटी नहीं है। मैं बस इस चीज के लिए आभारी हूं कि लोग मुझे जानते हैं।”