बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनके शो के छठे एपिसोड के दौरान जया बच्चन ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया था, जिसकी देशभर में खूब चर्चा हो रही है। अभिनेत्री ने कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ ‘प्यार, ताजी हवा और समायोजन’ पर नहीं टिक सकता। इसके लिए शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने यह तक कह डाला कि उन्हें नातिन नव्या नवेली नंदा का ‘बिना शादी का बच्चा’ होने से भी कोई समस्या नहीं है। वहीं अब जया के इस बयान पर नव्या का रिएक्शन सामने आया है।
नव्या नंदा ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में नव्या ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस बात को लेकर अनकंफर्टेबल नहीं हूं। इस पॉडकास्ट का मकसद ही है महिलाओं के लिए एक सेफ स्पेस क्रिएट करना, और हमको लगता है कि वो करने में हम कामयाब हुए हैं। जब हम ऐसे विषयों पर बात कर रहे होते हैं तब हम नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के ओपिनियन के लिए तैयार रहते हैं। इस पॉडकास्ट के पीछे हमारा मकसद हल्की-फुल्की लेकिन समझदारी भरी बातचीत करना है, और मुझे लगता है कि हम इसमें कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में उनका ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है।
लोगों को समझना चाहिए
इसके साथ ही नव्या नवेली नंदा ने कहा कि मेरा एक पॉडकास्ट महिलाओं की हेल्थ और हाइजीन पर भी है। इन सब्जेक्ट्स पर बात करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको एक सुरक्षित, कंफर्टेबल और हेल्दी व्यवहार रखना हो। लोगों को यह भी समझना होगा कि अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ कहते हैं तो कई लोग आपकी बात को समझते हैं तो वहीं कुछ उसका विरोध करते हैं। इस पॉडकास्ट से मैं सभी को एंटरटेन करना चाहती हैं।
नव्या नहीं है एक्टिंग में इंट्रेस्ट
बता दें कि नव्या को एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। वह सिर्फ बिजनेसवुमन बनना चाहती है। इसके अलावा नव्या कई ऐसे एनजीओ से जुड़ी हैं जो सोशल मुद्दों पर काम करता है। इसी के साथ बता दें कि नव्या भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहती, लेकिन उनके भाई बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। वह अब जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।