देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। इसमें पंजाब भी शामिल है। पंजाब की सियासत बहस में सिद्धू का नाम सबसे उपर है। इसी बीच सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जिसके चलते उनपर मीम्स की बाढ़ आ गई है। दरअसल, सिद्धू का ये वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान का है। वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर बैठे सिद्धू कुछ बुदबुदा रहे हैं।
सामने आए वीडियो में कांग्रेस नेता राजविंदर भाषण देते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान मंच पर बैठे सिद्धू मंत्र पढ़ते और हाथों से अलग इशारे करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दशमेश नगर का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही हर तरफ सिद्धू का मजाक बन रहा है।
इससे पहले लुधियाना में 6 फरवरी को रैली के मंच से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब चरणजीत चन्नी के नाम का ऐलान सीएम कैंडिडेट के लिए किया था तब भी सिद्धू को लेकर खूब मीम्स बने थे।
यहां देखें मंत्र वाला वीडियो और लोगों के कमेंट्स:
ज्योति सिंह नाम की यूजर ने ट्विटर पर चुटकी ली, ‘सर, ऐह कर की रेहा है?’ राज बिष्ट नाम के यूजर ने लिखा, ‘बाबा सिद्धू बंगाली अमृतसर वाले- टोने टोटकों का एक मात्र दवाखाना। डिस्क्लेमर : हमारी कोई और ब्रान्च नही है’। अनुज वत्स ने लिखा, ‘लगता है इसको भी बुशरा बीबी ने कोई टोटका बताया है CM बनने का, दोनों को धोबी का कुत्ता बनाकर छोड़ दिया है बुशरा बीबी ने!’
अक्षय कपूर ने लिखा,’ये कपिल शर्मा के शो में ही भले थे। खुद सोच रहे होंगे कि यहां क्यों आ गए?’ अविनाश कुमार ने लिखा, ‘पर कोई टोटका काम ना आया?’ सुधीर प्रताप सिंह ने लिखा, ‘कपिल शर्मा पाजी, इधर तो कुर्सी मिली नहीं, उधर की लेने की सोच रहे हैं। अर्चना जी तो गयो। वैसे आपको तो पता होगा कौन से जादू की प्रैक्टिस कर रहे हैं!’
बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ तमाम नेता भी कई बार सिद्धू का मजाक बना चुके हैं। कुछ समय पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का मजाक बनाते हुए कहा था कि वो (नवजोत सिंह सिद्धू) दिन में दो बार भगवान से बात करते हैं।
गौरतलब है कि चन्नी को सीएम चेहरा चुने जाने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस से परिवारवाद खत्म करने को लेकर मां की कसम खाई है। बता दें कि एक वर्चुअल रैली के दौरान अपने संबोधन में सिद्धू ने मां की कसम खाते हुए कहा था कि अब बहुत हो गया, अब किसी विधायक के बेटे को चेयरमैनशिप नहीं मिलेगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं को चेयरमैनशिप मिलेगी। अगर परिवारवाद हुआ तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद को सीएम फेस बनाये जाने के बाद कहा कि वो पंजाब के लोगों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए जो करना चाहेंगे वो कर सकते हैं। हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे।