बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने वाले गजेंद्र चौहान ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी पार्टी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए गजेंद्र चौहान कहते हैं- ‘शाबाश सिद्धू साहेब, शाबाश।’
नवजोत सिंह सिद्धू वीडियो में कहते सुनाई देते हैं- ‘भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। भारतीय जनता पार्टी मेरी जननी है। भारतीय जनता पार्टी मेरा स्वाभिमान है। भारतीय जनता पार्टी मेरी पहचान है। और जो मेरी मां की पीठ पर छूरा घोपेगा, उसे वोट डालना गौ मांस खाने के बराबर है।’ बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवजोत सिंह सिद्धू का ये वीडियो देख कर ढेरों कमेंट आने शुरू हो गए। रवीश श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने कहा- ‘सिद्धू के पास केवल शब्द भंडार हैं।’ उमा शंकर सिंह बोले- ‘मुझे लगता है सिद्धू को बीजेपी से गुप्तचर बना कर भेजा गया है।’
हिरेन पांचाल नाम के शख्स ने लिखा- ‘मां, जननी, स्वाभिमान, पहचान.. क्या बड़ी-बड़ी डींगे मारा करते थे गुरु।’ भारत की बेटी नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘मोटा पेसा मिलेगा उस पार्टी में, BJP में सिर्फ जनता की सेवा करनी पड़ती है।’
शाबाश सिद्धू साहेब, शाबाश । pic.twitter.com/T7bA1tUMEu
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) July 22, 2021
संगीता राजपूत ने लिखा- ‘केवल शब्दों के महारथी हैं। असल में कुर्सी के लालच में लुढ़कते रहते हैं जनाब।’ अजय कुमार ने भी लिखा- ‘बिना पेंदे के लोटे हैं।’ तो किसी ने तंज भरे अंदाज में कहा- ‘पर ये तो… ! नारायण नारायण।’ इससे पहले गजेंद्र चौहान ने बीजेपी की तारीफ करते हुए लिखा था- ‘गर्व है मुझे देश के प्रधानमंत्री ‘मोदी” पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी” पर.!’
चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा- ‘कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए मोदी सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना की शुरुआत की है। 18 वर्ष का होने पर मासिक आर्थिक सहायता (स्टाइपेंड) और 23 वर्ष का होने पर दस लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।’ वहीं एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘देश की 130 करोड़ जनता, सरकार और सभी विपक्षी दल इस बात का संकल्प लें कि राजनीति नहीं बल्कि सब मिलकर तीसरी लहर से लोगों को बचायेंगे।’