हिंदी सिनेमा जगत से बुरी खबर सामने आ रही है कि फेमस मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया है। ‘काशीनाथ घाणेकर’, ‘बालगंधर्व’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘शहीद भगत सिंह’ और ‘जाणता राजा’ जैसी ढेरों का फिल्मों का हिस्सा रह चुके विक्रम ने बीते दिन 10 मई, 2025 को अपनी आखिरी सांस ली। विक्रम के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। राजनीतिक गलियारे से महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट तक ने उनके मौत पर शोक व्यक्त किया है।

विक्रम गायकवाड़ के निधन पर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में विक्रम को याद किया और उनके साथ आइकॉनिक फिल्मों में काम करने के पलों को भी याद किया है। विक्रम और आमिर ने साथ में ‘रंग दे बसंती’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। एक्टर ने विक्रम को उनकी कला का जादूगर बताया। वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि उनको गुडबाय कहना बहुत ही ज्यादा तकलीफ भरा है और कहा कि दादा आपकी याद आएगी।

आमिर खान ने आगे लिखा, ‘उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य रहा। हमने साथ में दंगल, रंग दे बसंती और पीके में साथ काम किया। वो अपनी कला के जादूगर थे। उनके बेहतरीन काम की वजह से कई एक्टर अपने कैरेक्टर में डूब पाए, जो कि स्क्रिन पर हमेशा जीवंत रहेगा। मेरी तरफ से परिवार को भावपूर्ण संवेदना। हमेशा याद आएंगे दादा।’

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री ने भी किया ट्वीट

इसके साथ ही महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विक्रम गायकवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सिल्वर स्क्रीन पर किरदारों को जीवंत करने वाला जादूगर चला गया!राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का आज निधन हो गया। हमने एक ऐसा जादूगर खो दिया है, जो मेकअप के ज़रिए किरदारों को स्क्रीन पर जीवंत कर देता था।’

एकनाथ शिंदे ने उनकी फिल्म का जिक्र करते हुए आगे लिखा, ‘सरदार से मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वाले गायकवाड़ ने पानीपत, बेल बॉटम, उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, ब्लैकमेल, दंगल, पीके, सुपर 30, केदारनाथ, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, शहीद भगत सिंह जैसी कई हिंदी फिल्मों के अलावा बालगंधर्व, काशीनाथ घनेकर, लोकमान्य, कटियार कालजात घुसली, फतहशीश, पवनखिंड, शेर शिवराज है जैसी मराठी सिनेमा की कई ऐतिहासिक फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी ऐतिहासिक ड्रामा ‘जाणता राजा’ का भी मेकअप किया था। उन्हें 2013 में अपनी बंगाली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।’

7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं विक्रम

इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा, ‘विक्रम नेशनल अवॉर्ड जैसा सम्मान सात बार जीत चुके हैं।असंभव दिखने वाले काम को संभव कर दिखाना और मेकअप के जरिए निर्देशक के मनचाहे किरदार को गढ़ देना उनमें एक हुनर ​​था। उनके जाने से एक मंझे हुए मेकअप आर्टिस्ट का हमसे दूर हो जाना और कला जगत को बड़ी क्षति हुई है। मेरी और शिवसेना पार्टी की ओर से विक्रम गायकवाड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि!

वरुण धवन समेत इन्होंने भी जताया दुख

विक्रांत गायकवाड़ के निधन पर बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। वरुण धवन ने उनके निधन पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘विक्रम गायकवाड़ सर ने बदलापुर में मेरे साथ थे। उन्होंने मेरे लुक को डिजाइन करने में काफी मदद की। वो सच्चे जादूगर थे, जिसने इंडियन सिनेमा को आगे बढ़ाया। थैंक्यू दादा ओम शांति।’ वहीं, रणवीर सिंह ने उनकी फोटो शेयर कर दुख जताया। पूजा हेगड़े ने अपनी पोस्ट शेयर कर दुख जताते हुए लिखा, ‘विक्रम गायकवाड़ के बारे में सुनकर बुरा लगा। विक्रम दादा, मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। कैरेक्टर मेकअप पर आपने बहुत कुछ सिखाया। सिंप्लिसिटी में ही खूबसूरती है। ओम शांति।’

‘समझ रहे हैं न…’, नेहा सिंह राठौर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- बिहार का चुनाव…