Natasa Stankovic: सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंगेजमेंट की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। न्यू ईयर के पूर्व रात को यानी 31 दिसंबर 2019 की रात में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नताशा के साथ फोटो शेयर की थी हालांकि तब सगाई को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया था। नताशा के साथ सगाई की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान’ वहीं नताशा ने भी सगाई की एक खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। नताशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए हां।
वीडियो में हार्दिक घुटनों के बल बैठकर नताशा को प्रोपोज करते हुए किस्स करते हैं और फिर इंगेजमेंट रिंग निकाल कर नाताश की उंगली में पहना देते हैं। इसके साथ ही नताशा ने कई तस्वीरेंं भी शेयर की हैं जिसमें वह हार्दिक के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। दोनों ने अपना इंगेजमेंट समंदर के बीचो बीच क्रूज पर किया है वो भी म्यूजिक बैंड की मौजूदगी में। नताशा के पोस्ट पर 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
यहां तक पढ़ी हैं नताशाः
बात करें नताशा की तो उनका जन्म 1 मार्च 1977 को सर्बिया में हुआ था। साल 2010 में मिस स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब जीतने के बाद वह करीब 17 सालों तक बैले डांस की ट्रेनिंग लीं। वह एक खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने साल 2001 में रोमानिया के बुचरेस्ट स्थित आर्ट यूनिवर्सिटी से अपना ग्रैजुएशन कंप्लीट किया है। यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद नताशा ने बेलग्रेड की आर्ट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
नताशा का फिल्मी करियरः
बॉलीवुड में उनके करियर की बात करेंं तो सबसे पहले जॉनसन एंड जॉनसन और ड्युरेक्स जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन किया। साल 2013 में वह फिल्म सत्याग्रह में आइटम नंबर ‘हमरी अटरिया में’ से खूब चर्चाएं हासिल की थीं। इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे’ में भी एक छोटे से रोल में नजर आईं थीं। इसके आलावा रैपर बादशाह के रैप गीत ‘डीजे वाले बाबू’ के बाद वो युवाओं में बीच काफी लोकप्रिय हो गईं। हालांकि उनको असल पहचान बिग बॉस से मिली। नताशा ने बिग बॉस के 8वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंंट हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने हिंदी भी सीखी थी। इसके साथ ही वह नच बलिए-9 में भी अपना जलाव दिखा चुकी हैं। नताशा को आखिरी बार फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में ‘मेहबूबा’ गाने में देखा गया था।
