Naseeruddin Shah on The Kerala Story: प्रोड्यूसर विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक किसी ना किसी का इस पर रिएक्शन सामने आ रहा है। जहां बीजेपी की ओर से फिल्म की कहानी को सपोर्ट किया जा रहा है, वहीं विपक्ष के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मूवी के खिलाफ अपने विचार रखे हैं। इसे प्रोपगंडा फिल्म बताया जा रहा है। साथ ही अब एक्टर नसीरुद्दीन शान ने ‘द केरल स्टोरी’ को एक खतरनाक ट्रेंड बताया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कहा?

नसीरुद्दीन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज़’ जैसी बेहतरीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देती हैं, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती है। एक्टर आगे कहते हैं कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी इस फिल्म को देखा है और ना ही उनका देखने का मन है।

जर्मनी से की तुलना

नसीरुद्दीन शाह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘हिटलर के समय में सरकारें या नेता फिल्ममेकर्स से अपनी ऊपर फिल्में बनवाते थे और उनकी तारीफें होती थीं। उसमें दिखाया जाता था कि सरकार ने देश के लोगों के लिए क्या क्या किया है। इसी वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और वहां फिल्में बनाते थे। अब यही सब यहां भी हो रही है।’

नसीरुद्दीन ने एक्टर्स को दी सलाह

इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह ने एक्टर्स को भी ऐसी फिल्मों को लेकर सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, जो आपके विश्वास के विपरीत हों और आपको खुद उस पर विश्वास न हो। एक्टर ने कहा कि आज का समय चिंताजनक है। नफरत फैलाने वाले कंटेंट परोसे जा रहे हैं।