बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह जल्द ही आपको अरविंद केजरीवाल के रूप में नज़र आएंगे। सोच में पड़ गए ना कि क्या नसीरूद्दीन राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं? तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

अपकमिंग फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में आपको नसीरूद्दीन शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कॉपी करते दिखाई दे सकते हैं।

नसीरूद्दीन शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी है। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) जैसा किरदार निभाया है।’ यह किरदार भी सही चीजों के साथ खडा होता है और अंतत: इसमें सफल होता है।

PHOTOS: नहीं दिखेगी मल्लिका शेरावत की DIRTY POLITICS!

डर्टी पॉलिटिक्स में नसीरूद्दीन का किरदार केजरीवाल की तरह ही एक राजनीतिक कार्यकर्ता का है, जो हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाने में यकीन रखता है।

फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में नसीरूद्दीन शाह के अलावा मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और ओम पुरी की भी मुख्य भूमिका है।