फिल्म में एक्शन, झगड़े और रोमांस सब देखने को मिलता है और इसके लिए एक्टर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। शूट करते वक्त एक्टर्स को एक दूसरे के साथ काफी क्लोज भी आना पड़ता है और ऐसे में कई बार एक्टर्स अपनी हदें भी पार कर देते हैं। विनोद खन्ना के बारे में कहा जाता है कि वो माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग सीन कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने आपा खो दिया था। डायरेक्टर के कट बोलने पर भी वो रुके नहीं थे। इस वक्त इंटरनेट पर एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सीरियल किसर कहलाए जाने वाले इमरान हाशमी के साथ कुछ ऐसा हुआ।
सीन साल 2016 में आई फिल्म ‘अजहर’ का है, जब दोनों को एक गाने में किस करनी थी। दोनों का शूट का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें डायरेक्टर कट बोल रहा है, इमरान रुकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नरगिस उन्हें चूमे जा रही हैं। ये वीडियो पहले भी खूब वायरल हुआ था और लोगों ने एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाया था। कहा जाता है कि नरगिस अपना आपा खो बैठी थीं।
इस सीन के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिल्म साइन करते हुए ये नहीं बताया गया कि फिल्म में किसिंग सीन होगा। ये फिल्म भारतीय के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित थी, जिसमें नरगिस फाखरी ने उनकी दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था। नरगिस ने कहा था कि उन्हें फिल्म में इमरान हाशमी को किस करने में अनकंफर्टेबल लग रहा था।
नरगिस ने कहा था, “उन्होंने ऐसा बहुत बार किया है। मेरे लिए, ये बहुत अजीब था। क्या आपने वो मूंछें देखी हैं (फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए) मुझे कैसे पता चलेगा कि ये बाल… मुझे उसे चूमना पड़ा। एक बार नहीं, कई बार। मूंछें बहुत परेशान करने वाली थीं।”
टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी हुआ था ऐसा
फिल्म ‘फ्लाइंग जट’ के वक्त भी ऐसा हुआ था, जब शूटिंग के बीच जैकलीन और टाइगर अपना कंट्रोल खो बैठे थे। रेमो डीसूजा फिल्म के डायरेक्टर थे और वो उन्हें सीन समझा रहे थे। दोनों को एक दूसरे को किस करना था और जब शूटिंग हो रही थी तो रेमो ने कट कहा, लेकिन वो लगातार एक दूसरे को चूमते रहे। कई बार कट बोलने के बाद भी दोनों नहीं रुके।