एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस वक्त आलिया फाखरी नाम की लड़की के कारण चर्चा में हैं, जिसे न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में एक्स बॉयफ्रेंड के मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल आलिया कोई और नहीं बल्कि नरगिस फाखरी की बहन है। मगर एक्ट्रेस की तरफ से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। नरगिस के मुताबिक उनका आलिया के साथ 20 साल से कोई संपर्क नहीं है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस फाखरी ने अब पुष्टि की है कि वह 20 सालों से अधिक समय से अपनी बहन के संपर्क में नहीं हैं और उन्हें इस बारे में न्यूज से पता चला है। बता दें कि आलिया फाखरी ने कथित तौर पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या की है। आलिया ने उसके गैरेज के एंट्री गेट पर आग लगा दी थी, जिससे दोनों अंदर ही फंस गए और जलकर उनकी मौत हो गई।
भले ही नरगिस ने उनसे कोई भी नाता होने से इनकार किया है, लेकिन उनकी मां अपनी बेटी के सपोर्ट में आई हैं। नरगिस और आलिया की मां मैरी फाखरी ने कहा कि उनकी बेटी पर लगे सारे आरोप गलत हैं। मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी। वह एक ऐसी इंसान थी जो सभी का ख्याल रखती थी। उसने सभी की मदद करने की कोशिश की।”
इसके अलावा एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैरी ने बताया कि आलिया के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिससे उनके दांतों पर बुरा असर पड़ा था और इसके लिए उन्हें ओपिओइड की लत लग गई थी। उनका कहना है कि इस दवा का आलिया पर असर हो सकता है।
आलिया के इस कैसे के बाद पहली बार नरगिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। दरअसल नरगिस ने जो पोस्ट किया है वो उनकी बहन के बारे में नहीं है, बल्कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का है। नरगिस ने अपनी इंस्टाग्राम पस्टोरीज पर सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज की एक तस्वीर शेयर की है उन्होंने कैप्शन के रूप में लिखा, “हम आपके लिए आ रहे हैं”। आलिया फाखरी ने ये मर्डर क्यों किया, इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…