Nargis Dutt Death Anniversary: संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के हर पहलू को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में कई सीन ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर दर्शक भावुक हो गए। फिल्म के गाने ‘कर हर मैदान फतेह’ ने भी संजू बाबा के फैन्स को इमोशनल किया था। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने नरगिस दत्त का रियल ऑडियो प्ले नहीं किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त की मां नरगिस ने उनसे कुछ ऐसा कहा था कि वह दो साल बाद 4 घंटे तक रोते रहे थे।

ऑडियो में नरगिस दत्त कहती हैं, ”किसी भी चीज से ज्यादा संजू तुम अपनी दयालुता और अपना किरदार बनाकर रखो। इसका कभी दिखावा मत करना। हमेशा शांत रहना और अपने से बड़ों का सम्मान करना, यदि चीज तुमको बहुत आगे लेकर जाएगी। यह चीज ही तुम्हारे काम की ताकत भी बनेगी।”

एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपनी मां के निधन के बारे में बात करते हुए कहा था, ”जब मेरी मां का निधन हुआ तो मैं नहीं रोया। मेरे पास कोई इमोशन्स ही नहीं थे, मेरे पास कुछ नहीं था। दो साल के बाद एक बार मैं दोस्तों के साथ बैठा था, तभी किसी ने यह ऑडियो प्ले कर दिया। मैंने अपनी मां की आवाज सुनी। मेरी मां के बारे में जानते हैं, उस वक्त वह न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। वह उस वक्त मेरे प्रति प्यार और केयर को बता रही थीं।”

संजय दत्त ने आगे कहा था, ”वह मुझसे क्या उम्मीद करती थीं। मैं यह बात दो साल के बाद सोचकर भावुक हो गया। मैं रोता रहा, रोता रहा और मैं 4-5 घंटे अच्छी तरह से रोया। मतलब मेरे अंदर जिन बातों का गुबार भरा था, मैंने उन्हें बाहर निकाल दिया। इसके बाद मेरे अंदर काफी परिवर्तन आया।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)