अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर का फिल्मी करियर बेहद ही खूबसूरत रहा है। उनका व्यक्तित्व भी काफी आकर्षक रहा है। पहली बार उनकी तस्वीर देखकर नरगिस और सुनील दत्त उनके लुक से काफी प्रभावित हुए थे। किरण खेर उन दिनों चंडीगढ़ में रहती थीं और थियेटर किया करती थीं। थियेटर के दौरान ही वो अनुपम खेर से मिली थीं। अनुपम खेर बाद में फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई चले गए थे लेकिन किरण खेर चंडीगढ़ में रहकर ही थियेटर करती रहीं।
इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सुनील दत्त और नरगिस दत्त तक पहुंची। उनकी तस्वीरें, उनका व्यक्तित्व देखकर सुनील दत्ता बेहद प्रभावित हुए थे। इस बात का जिक्र सुनील दत्त ज़ी टीवी के पुराने शो, ‘जीना इसी का नाम है’ में किरण खेर के सामने किया था। ये साल 2004 की बात है जब सुनील दत्त जीवित थे।
सुनील दत्त ने बताया था, ‘तुम्हें याद होगा पहली बार मैं ही तुम्हें मुंबई लाया था। जब मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने तुम्हारी फोटोग्राफ्स देखीं थीं.. क्योंकि तुम बड़ी अच्छी बैडमिंटन प्लेयर थी। उस वक्त हम एक फ़िल्म बना रहे थे तो हमने सोचा कि ये लड़की जो है, ये जरूर कुछ न कुछ बनेगी.. क्यों न इसे फ़िल्म में लाया जाए। मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि तुमने आकर मेहनत की, हारी नहीं तुम।’
सुनील दत्त और नरगिस दत्त ने किरण खेर को मुंबई बुलाया था और उन्हें अपनी फिल्म में रोल दिया था। लेकिन फिल्मी कभी रिलीज नहीं हो पाई। किरण खेर ने बताया था, ‘काफी समय लग गया फिल्म में, कुछ आर्थिक कारण थे जिस कारण वो फ़िल्म पूरी बना नहीं पाए।’
किरण खेर जब मुंबई आईं तो वो शादीशुदा थीं। उन्होंने 1980 के आसपास बिजनेसमैन गौतम बैरी से शादी कर ली थी और उनका एक बेटा भी था। इधर अनुपम खेर ने भी शादी कर ली थी। लेकिन दोनों की शादियां ठीक नहीं चल रही थी। दोनों साथ में थियेटर करते थे और इसी बीच दोनों को नादिरा बब्बर के एक प्ले के लिए साथ कोलकाता जाना पड़ा।
कोलकाता में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वहां से वापस आने के बाद अनुपम खेर ने किरण को प्रपोज कर दिया था। एक इंटरव्यू में किरण खेर ने बताया था कि एक दिन अनुपम खेर उनके घर आए और उन्होंने उनसे कह दिया कि, ‘ऐसा लग रहा है मुझे तुमसे प्यार हो गया है।’ इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा। दोनों ने अपनी शादियां तोड़कर साल 1985 में शादी कर ली।