Mohena Kumari Singh wedding: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी शादी के बंधे हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन रिसेप्शन गुरुवार (29 नवंबर) को हुआ। दिल्ली में आयोजित ग्रांड रिसेप्शन में तमाम जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। दिलचस्प ये है कि इस भव्य वेडिंग रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और दोनों वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया। हाल ही में मोहिना ने अपने सोशल अकाउंट पर शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें पीएम मोदी भी साथ खिलखिलाते हुए उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
मोहिना ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर कैप्शन में लिखा, ”हमारे रिसेप्शन पर सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पाकर मैं धन्य हो गई।” तस्वीर में पीएम मोदी मोहिना और उनके पति के अलावा तमाम रिश्तेदारों के साथ सेल्फी पोज दे रहे हैं। फैंस मोहिना को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह ने 14 अक्टूबर 2019 की शादी की थी। ये एक रॉयल वेडिंग थी, जिसमें ये रिश्ता सीरियल के स्टार्स ने भी शिरकत की थी। वहीं दिल्ली में रखे गए रिसेप्शन में भी कई नामचीन चेहरे नजर आए।
उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से विवाह रचाया है। सुयश रावत सतपाल सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं। मोहिना खुद भी एक राजघराने से ताल्लुख रखती हैं। वह मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। उन्हें रीवा का राजकुमारी के नामा से भी पहचाना जाता है। मोहिना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की बहन कीर्ति सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं।
धारावाहिक के अलावा मोहिना रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने रेमो डिसूजा की मूवी ‘एबीसीडी’ में भी काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहेना ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद वो मुंबई और एक्टिंग करिअर दोनों को ही अलविदा कह देंगी और घर परिवार में अपना ध्यान लगाएंगी।