प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया। जो गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राण देने वालों को श्रद्धांजलि के तौर पर निकाली गई एक शोभा यात्रा थी। इस दौरान पीएम मोदी डमरू बजाते हुए नजर आए और इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने डमरू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

नेहा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो अपने अंदाज में गीत गाते हुए पीएम पर हमला बोलती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हाथ में त्रिशूल लेके डमरू बजावत बानी… मल-मूत्र घुलल पानी जनता के पियावत बानी…।” नेहा ने डमरू और सरेंडर शब्द का इस्तेमाल करते हुए सरकार पर सवाल उठाये हैं और देश के कई हिस्सों में दूषित पानी का जिक्र करते हुए अन्य जमीनी समस्याएं गिनवाई हैं।

अपने गीत में नेहा ने कहा, “ऐ नरेंदर बाबू, मौका पे कर दी नी सरेंडर बाबू। ऐ नरेदर बाबू… हाथ में त्रिशूल लेके डमरू बजावत बानी… मल-मूत्र घुलल पानी जनता के पियावत बानी… कैसे? डम डम डम डम डम…आए हाए, हिंदुत्व के डिफेंडर, ऐ नरेंदर बाबू…। रेपिस्ट बाबा लोग के फूल माला स्वागत खातिर, सोनम वांगचुक जी बाड़न अंदर। ऐ नरेंदर बाबू…”

यह भी पढ़ें: ‘किरीश का गाना सुनेगा?’, वायरल वीडियो के बहाने नेहा सिंह राठौर का सरकार को तंज, बोलीं- ले बेटा रोजगार ना दिया तो…

यह भी पढ़ें: ‘बात-बात पे साहेब FIR…’, गिरफ्तारी पर रोक लगते ही नेहा सिंह राठौर ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना

क्या है नेहा सिंह का मकसद?

नेहा सिंह राठौर ने ये वीडियो देश के कई हिस्सों में पीने के पानी की बदहाल स्थिति को मुद्दा बनाया है। गीत के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जहां आम जनता कई जगहों पर मल-मूत्र से दूषित पानी पीने को मजबूर है, वहीं सत्ता में बैठे लोग प्रचार और प्रतीकात्मक गतिविधियों में व्यस्त हैं। इस तीखी भाषा और कटाक्ष भरे अंदाज़ की वजह से गीत विवादों में आ गया। समर्थकों का कहना है कि यह सत्ता से सवाल पूछने का तरीका है, जबकि विरोध करने वालों ने इसे आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया, जिसके चलते यह मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले नेहा सिंह ने अपने दूसरे गीत के जरिए भी सरकार पर निशाना साधा था। पढ़ने के लिए क्लिक करें…