इस हफ्ते द ग्रेट इंडियन कपिल शो में, ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज़, बिजनेसमैन नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। लेटेस्ट प्रोमो में सभी गेस्ट मजेदार रिंग गेम खेलते हैं, जोमैटो के सीईओ हर बार अपना निशाना चूक जाते हैं जिसके बाद सुनील ग्रोवर मजाक में कहते हैं, ”आपकी गलत जगह डिलीवरी हो रही है।” वहीं दीपिंदर ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके जोमैटो एप में फ्लर्ट वाले नोटिफिकेशन का आइडिया कहां से आया। वहीं नारायण मूर्ति ने बताया कि वे अपनी 25वीं शादी की सालगिरह भूल गए और उसके बाद क्या हुआ।
सुधा मूर्ति ने बताया कि वे काफ़ी खराब खाना बनाती हैं, लेकिन इससे उनके पति फिट रहते हैं। वहीं नारायण मूर्ति ने यह बताया कि वे अपनी 25वीं सालगिरह भूल गए थे। उन्होंने बताया, “एक दिन, मैं सुबह उठा और सुधा ने मुझसे पूछा, आज कुछ ख़ास है? और मैंने कहा नहीं…कुछ नहीं? इसलिए मैंने ऑफ़िस जाने का फ़ैसला किया और जैसे ही मैं कार में बैठने लगा, उसने मुझसे पूछा, आज कुछ ख़ास है? और मैंने कहा नहीं? यह वही दिन था। फिर उस शाम, मुझे बॉम्बे आना था और मैं कार में था जब मुझे मेरी बेटी का फ़ोन आया। वह उस समय अमेरिका में थी, स्टैनफोर्ड में पढ़ाई कर रही थी। उसने मुझसे पूछा, आप क्या कर रहे हो? मैंने उसे बताया कि मैं मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहा हूँ। उसने कहा, ‘अभी फ्लाइट कैंसिल करो, और कल सुबह 6 बजे पहली फ्लाइट पकड़ो और बैंगलोर वापस आकर मेरी माँ और अपनी वाइफ को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दो।’
सुधा मूर्ति ने इस पर आगे कहा, “यह हमारी 25वीं शादी की सालगिरह थी, इसलिए ऐसा हर साल नहीं होता। इसलिए मैंने सोचा, चलो मैं उन्हें हिंट देती हूं, लेकिन यह काम नहीं आया… पाँच-दस मिनट के लिए मुझे बुरा लगा, क्योंकि मैं भी इंसान हूँ। लेकिन मेरी बेटी बहुत परेशान थी, उसने कहा ‘अमेरिका में ऐसा कभी नहीं होता!’, लेकिन मैंने कहा ‘भारत में ऐसा होता है’, इन चीजों को कौन याद रख सकता है?”
दीपिंदर गोयल, ग्रीसिया मुनोज़, नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति स्पेशल द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये एपिसोड आज रात नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।