साउथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले एक्टर नानी (Nani) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘हिट 3’ को लेकर चर्चा में हैं। ये हिट यूनिवर्स का तीसरा सीक्वल है। इसे 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इन दिनों एक्टर इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने सलमान खान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने साउथ ऑडियंस को लेकर कहा था कि दक्षिण भारत में लोग बॉलीवुड फिल्मों को थिएटर में नहीं देखते हैं। नानी ने उनके इस बयान पर सहमति नहीं जताई है।

दरअसल, नेचुरल स्टार नानी ने डीएनए से बातचीत में कहा कि हिंदी सिनेमा ऑरिजनल है और साउथ सिनेमा बाद में आया है। नानी कहा कि साउथ को जो लोगों से प्यार मिल रहा है वो हाल फिलहाल में हो पाया है। मगर, जो बॉलीवुड को मिलता है वो दशकों से है। नीना कहते हैं कि अगर वहां के (हिंदी सिनेमा के) किसी भी एक आदमी से पूछा जाएगा कि उनकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौन सी है? तो इस पर उनके पास अमिताभ बच्चन की यादें होंगी। हिंदी के लोग उनकी कई फिल्मों के बारे में बाक करेंगे।

इतना ही नहीं, नानी ने कहा कि सभी हमेशा से हिंदी फिल्में ही देखते थे फिर चाहे वो साउथ वाले हों या फिर हिंदी। उन्होंने कहा कि ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ये हैदराबाद और अन्य साउथ इंडिया के राज्यों में ब्लॉकबस्टर थीं। नेचुरल स्टार साउथ को लेकर कहते हैं कि इसे अब हर कोई पसंद कर रहा है लेकिन, हिंदी सिनेमा को हमेशा से पूरे देश ने पसंद किया है।

सलमान के बयान पर क्या बोले नानी?

इसके साथ ही नेचुरल स्टार नानी ने सलमान खान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वहां (दक्षिण में) नहीं चले तो बिना चले सुपरस्टार कैसे बन गए? ‘हिट’ एक्टर नानी ने कहा कि यहां 100 फीसदी चलती है और सब उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने सलमान की कई फिल्में भी देखी हैं। साउथ एक्टर ने कहा कि ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों का वहां सांस्कृतिक महत्व है। वहीं, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और अन्य गाने वहां की शादियों में भी बजाए जाते रहे हैं।

क्या बोले थे सलमान खान?

वहीं, अगर सलमान खान के उस बयान की बात की जाए तो वो ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब उनकी फिल्म रिलीज होगी तो उसे उतने नंबर नहीं मिलेंगे क्योंकि वहां (दक्षिण) के फैंस की फॉलोइंग काफी मजबूत है। सलमान ने आगे कहा था कि जब वो सड़क पर चलते हैं तो वहां के लोग भाई-भाई कहते हैं लेकिन थिएटर नहीं जाएंगे। भाईजान ने ये तक दिया था कि जैसे यहां के लोगों ने उनको स्वीकार किया है वैसे वहां के लोगों में नहीं हुआ है। साउथ की फिल्मों के चलने पर बात करते हुए आगे नानी ने कहा कि उनकी फिल्में इसलिए अच्छी चलती है क्योंकि उन्हें यहां के लोग देखने जाते हैं। सलमान ने अंत में कहा था कि रजनीकांत , चिरंजीवी, सूर्या या राम चरण जैसे स्टार्स की फिल्मों को यहां पसंद किया जाता है लेकिन, उनके फैंस यहां की फिल्में देखने के लिए नहीं जाते हैं।

बहरहाल, अगर साउथ एक्टर नानी की अपकमिंग फिल्म ‘हिट 3’ की बात की जाए तो इसका निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है। इसमें नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं। फिल्म में आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ जैसे सितारे भी हैं। इसे 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

‘मैं छोटा था तो थोड़ा मोटा था…’, आप जानते हैं पवन सिंह के बचपन का नाम? खुद बताया मजेदार किस्सा | Bhojpuri Adda