मशहूर असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हिट एंड रन का आरोप है। पुलिस ने 29 जुलाई को उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और अब 30 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया, अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

25 जुलाई की रात करीब 3 बजे गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में ये हादसा हुआ। 21 साल का छात्र समीउल हक सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार SUV ने उसे टक्कर मार दी। आरोप है कि यह SUV नंदिनी कश्यप चला रही थीं। हादसे के बाद एक्ट्रेस वहां से फरार हो गईं।

पीड़ित की हालत और मौत

समीउल नलबाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था और घर का खर्च उठाने के लिए गुवाहाटी नगर निगम में काम भी करता था। हादसे के बाद उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और फिर अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन 29 जुलाई की शाम उसकी मौत हो गई।

एक परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करने लगे हैं अरिजीत सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर बोले- अगर लोग उनसे….

पुलिस जांच और आरोप

पुलिस ने चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी दो गाड़ियां जब्त की हैं और फोरेंसिक जांच के लिए भेजी हैं। यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त एक्ट्रेस ने नशा किया था या नहीं।

नंदिनी कश्यप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

‘सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का’, Operation Sindoor पर जया बच्चन ने उठाये सवाल, बोलीं- ये नाम दिया क्यों?