Cannes 2024 में अपने रैम्प वॉक से सुर्खियां बटोरने वाली नैन्सी त्यागी एक बार फिर से चर्चा में हैं। नैन्सी त्यागी ने Cannes 2025 में भी हिस्सा लिया और अपनी ड्रेस के लिए तारीफें बटोर रही थीं। मगर अब सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने इस ड्रेस को लेकर सवाल उठाए जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहने गए आउटफिट को लेकर दावा किया था कि यह ड्रेस उन्होंने खुद डिज़ाइन की है और खुद ही इसे स्टिच किया है। मगर सिंगर नेहा भसीन और मुंबई के एक फैशन बुटीक ‘The Source Bombay’ ने नैन्सी के दावे पर सवाल उठाए हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सबसे पहले सिंगर नेहा भसीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कॉन्सर्ट में बिल्कुल वैसी ही ड्रेस पहनी दिख रही हैं जैसी नान्सी ने कान्स में पहनी थी।
असली दोस्ती की मिसाल हैं सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ के बीमार पिता के लिए दे दिया था अपना घर | CineGram
पोस्ट करते हुए नेहा भसीन ने लिखा, “यह कॉर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है।” उन्होंने इशारा किया कि ये ड्रेस नैन्सी का खुद का डिजाइन नहीं है। इसके बाद उन्होंने अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की और लिखा- सेम सेम।
हालांकि इस पर कई लोगों ने नैन्सी का सपोर्ट किया और कहा कि नैन्सी कभी नहीं कहती हैं कि वो अपने ड्रेस खुद डिजाइन करती हैं बल्कि वो तो डिजाइनर ड्रेसेज को रीक्रिएट करती हैं। लेकिन विवाद यहीं पर नहीं थमा।
‘The Source Bombay’ बुटीक की संस्थापक, सुरभि गुप्ता, ने कन्फर्म किया कि नैन्सी ने यह ड्रेस उनके स्टोर से ₹25,000 में खरीदी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेस के साथ पहना गया केप नैन्सी ने खुद बनाया हो सकता है। सुरभि ने कहा कि उन्होंने हमसे ये ड्रेस खरीदी थी तो वो इसे अपनी पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन निश्चित रूप से ये ड्रेस हमारी है।
YRKKH Spoiler: लीप के बाद रूही ने छोड़ा शो? जानें कहां गायब हैं चारू और अभीर
नैन्सी का दावा
नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि यह ड्रेस उन्होंने खुद बनाई है। उन्होंने कहा कि वो अपनी माँ के पसंदीदा रंग में ड्रेस डिजाइन करना चाहती थीं और इसे बनाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। नैन्सी ने लिखा कि इसे बनाने में उन्हें एक महीना लगा। उन्होंने ये भी लिखा, “मैंने आखिरी मिनट तक तैयारी की क्योंकि ड्रेस बहुत वजनदार थी।”
अब सोशल मीडिया पर नैन्सी को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि फैशन इंडस्ट्री में क्रेडिट और ट्रांसपैरेंसी जरूरी है।
लोगों का कहना है कि अगर नैन्सी ने सिर्फ केप बनाया था तो वो ये बात बोल सकती थीं मगर उन्होंने पूरी सच्चाई नहीं रखी है। इन विवादों पर अभी तक नैन्सी त्यागी का कोई जवाब नहीं आया है।
कई लोग नेहा भसीन को ट्रोल करने लगे कि एक औरत होकर एक औरत के आगे बढ़ने से दिक्कत है। जिस पर नेहा भसीन ने सफाई दी है। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है-
इरादा किसी और महिला को नीचा दिखाने का नहीं था,
बल्कि एक सीधी सी बात कहनी थी।
हम सभी ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।
हम सभी ने खुद को बनाया है।
लेकिन किसी और के काम को अपना बताना कभी भी सही नहीं हो सकता।‘The Source’ नाम की कंपनी जो मुंबई से है,
वो भी 15 साल पहले एक छोटे से गैराज से शुरू हुई थी।
मैंने उसकी मालकिन, सुरभि को देखा है
कि कैसे उन्होंने मेहनत करके अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाया है।हर किसी की एक कहानी होती है कि वो कहां से आए हैं।
अगर किसी की तारीफ नहीं हो रही,
तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उनका क्रेडिट छीन लें।मैं आपसे कहना चाहती हूं कि किसी कहानी पर यूं ही भरोसा ना करें,
बल्कि लोगों की प्रतिभा को पहचानें और ये कहने से न डरें कि क्या गलत है।