बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। आए दिन उनके वीडियो सामने आते हैं, जिनमें वो गांव में खेतों में कभी काम करते नजर आते हैं तो कभी मजदूरों के लिए खाना बनाते दिखते हैं। इंडस्ट्री में इतना नाम कमाने के बाद भी वो मुंबई में नहीं रहते हैं, उनकी मानें तो वो इंडस्ट्री के हैं ही नहीं। जी हां! नाना पाटेकर ने खुद ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में ये बात कही थी।
अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के बीच गांव और वहां के जीवन के बारे में बात हुई। अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठे नाना पाटेकर से पूछा, “इतनी ख्याति प्राप्त करने के बाद, सब कुछ छोड़ कर के आप गांव क्यों चले गए?”
नाना पाटेकर इस सवाल पर कहा, “मैं इंडस्ट्री का हूं नहीं, मैं यहां आता हूं काम करता हूं वापस भाग जाता हूं। मैं यहां पार्टी में गया नहीं। मुझे वहां वो रास नहीं आता, मतलब है नहीं। मैं गांव खेड़े का हूं और वहीं का रहूंगा और वहीं अच्छा लगता है।”
अमिताभ बच्चन ने उनकी बात सुनकर कहा कि उन्हें बहुत गर्व होता है। इस पर नाना ने कहा, “जितना हमने चाहा उससे कई गुना मिल गया अमित जी। जरूरतें सीमित हो ना तो बहुत आसान हो जाता है। AC है नहीं, बड़ा मजा आता है सिर्फ अपने यहां शहर में जैसे दीवारें होती हैं ना, हमारे यहां पहाड़ हैं। इस तरफ पहाड़ इस तरफ पहाड़ बीच में हम रहते हैं, इतनी आसान है जिंदगी।”
नाना पाटेकर से अमिताभ बच्चन से ये भी पूछा कि वो इतना काम क्यों करते हैं? नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन की इस बात की तारीफ की कि वो 12-12 घंटे काम करते हैं। उनकी बात सुनने के बाद बिग बी ने कहा कि उन्हें फिर से उस माहौल में वापस जाने और जीने का मन कर रहा है। अब उन्हें समझ में आया कि पाटेकर वापस क्यों गए।
पाटेकर से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वे सुबह उठते हैं; उन्होंने वहां अपना खुद का जिम बनाया है। वे अपनी दो गायों और बैल की देखभाल करते हैं, इसलिए कुछ और करने की जरूरत नहीं है। वे घर पर अपना नाश्ता और दोपहर का खान खुद बनाते हैं। नाना पाटेकर ने बताया कि गांव में जीवन काफी आसान है, क्योंकि वहां उन्हें अलार्म की जरूरत नहीं है, उनके पास मोर हैं जो सुबह उन्हें जगाते हैं।