90 के दशक के बेहतरीन एक्टर नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी से जुड़ी किस्सा बता रहे हैं, जो फिल्म ‘परिंदा’ में साथ नजर आने वाले थे लेकिन, नाना की जगह जैकी श्रॉफ ने ले ली थी। इसके बाद नाना पाटेकर ने अनिल कपूर के साथ 19 साल तक काम नहीं किया था। फिल्म में नाना को अनिल के भाई का रोल निभाना था। नाना इस बदलाव की वजह अनिल को मानते हैं, जिसके वजह से वो उनसे काफा नाराज हुए थे। जबकि, अनिल कपूर ने इसका बचाव करते हुए कहते हैं कि ये निर्देशक का फैसला था। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों स्टार्स से जुड़े इस किस्से के बारे में…
दरअसल, नाना पाटेकर जल्द ही डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। अनिल शर्मा और नाना बाप-बेटे की कहानी को बयां करती इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने अनिल कपूर के चैट शो में शिरकत की थी और उन्होंने इस दौरान साल 1989 में विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परिंदा’ का जिक्र किया और बताया कि इस मूवी से अनिल कपूर की वजह से बाहर हो गए थे। नाना ने कहा था कि ‘परिंदा’ के दौरान अनिल ने उन्हें काफी परेशान किया था। वो इसमें उनके भाई के रोल में दिखाई देने वाले थे। इसके लिए रिहर्सल भी की थी। लेकिन, अनिल की वजह से जैकी श्रॉफ को बाद में इसमें कास्ट किया गया था।
नाना पाटेकर ने आगे धन्यवाद किया कि अगर अनिल फिल्म में जैकी श्रॉफ के लिए जोर नहीं देते तो उन्हें अन्ना की भूमिका नहीं मिल पाती। वहीं, अनिल ने इसके लिए अपना बचाव किया और अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो फिल्म ‘हम पांच’ में कास्टिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने कई अजीब काम किए हैं। वो प्रोडक्शन और कास्टिंग में थे। अनिल स्टार्स को सेट पर लेकर आते थे। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह का पीछा भी किया था। अनिल ने बताया कि फिल्म ‘हम पांच’ की कास्टिंग में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। उन्होंने कहा था कि वो गलत हो सकते हैं लेकिन उनको लगा कि ‘परिंदा’ में उनके भाई के रोल के लिए जैकी श्रॉफ अच्छा ऑप्शन होंगे। एक्टर ने खुद को अनिल के लिए खुद को ईमानदार बताया।
19 साल तक अनिल के साथ नाना ने नहीं किया काम
इसके साथ ही नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में अनिल कपूर को जवाब देते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी की वजह से उन्होंने ये रोल खो दिया। उन्होंने अनिल कपूर से सवाल किया कि क्या उनको एहसास है कि नाना ने इसके बाद उनके साथ 19 साल तक काम नहीं किया? नाना ने ये भी बताया कि जब उनको फिल्म से बाहर कर दिया गया था तो उन्होंने अनिल के बारे में क्या सोचा था? इसके बारे में एक्टर ने बताया कि उन्होंने सोचा था, ‘ये तो बड़ा बकवास आदमी है यार।’
इस पर फिर से अनिल कपूर ने कहा था कि ये सब उन्होंने उनके खिलाफ कुछ भी नहीं किया था। उन्होंने निर्देशक को केवल एक सुझाव दिया था और मेकर्स का ही अंतिम फैसला था। अनिल ने कहा कि याद रखना कि लोग वीरों के कंधे पर गोली चलाते हैं। उनकी इस बात को नाना ने नकार दिया और कहा कि वो स्टार थे और बेशक डायरेक्टर उनकी बात को सुनेंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शानदार काम किया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
अनिल और नाना में हुई दोस्ती
इसके साथ ही अंत तक अनिल कपूर ने खुद को डिफेंड करना बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली 60 साल से सिनेमा में है और वो फिल्म से कोई समझौता नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने नाना से कहा कि वो दोनों अब अच्छे दोस्त हैं वो भी इतने सालों के बाद। वहीं, नाना ने भी ‘वनवास’ के लिए अनिल कपूर का धन्यवाद किया।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो हमारे सिनेग्राम में हेलेन से जुड़ी कहानी भी पढ़ सकते हैं। जब सलीम खान की पहली फैमिली ने हेलेन को नकार दिया था और उन्हें अपनाने में काफी समय लगा था। इसके बारे में खुद सलीम खान बता चुके हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा था।