दुनिया के सामने खुद को जमीन से जुड़ा इंसान बताने वाले नाना पाटेकर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है। उन्होंने एक लड़के फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह लड़का सिर्फ नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन अभिनेता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। नाना पाटेकर की इस हरकत के लिए लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
ये वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है, जहां नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो में नाना भूरे रंग के कोट के साथ भूरे ही रंग की हैट लगाये और मफलर पहने दिख रहे हैं। तभी वहां एक लड़का आता है और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फोन का कैमरा खोलता है। तभी नाना उस लड़के के थप्पड़ मार देते हैं। ये मामला यहीं नहीं रुकता, नाना के साथ मौजूद क्रू मेंबर उसे गर्दन से पकड़कर खदेड़ देता है।
नाना पाटेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ‘द वैक्सीन वॉर’ के दौरान कई विवादित बयान दिया था। शाहरुख खान से लेकर सनी देओल की मूवी के बारे में अपनी राय रखी थी। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के स्टार किड्स के बारे में भी टिप्पणी की थी। जिस कारण भी उनके बारे में कई आर्टिकल्स आए थे। इतना ही नहीं, नसीरुद्दीन शाह से भी इनका पंगा हो गया था।
सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर के वीडियो पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नाना पाटेकर अच्छा बनने का दिखावा करते हैं लेकिन उनकी सच्चाई ये ही है। इससे पहले भी नाना पाटेकर कई विवादों में घिर चुके हैं। हाल ही में वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने विवादित बयान दिए थे। उन्होंने बिना नाम लिए शाहरुख खान की ‘जवान’ की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म को झेल नहीं पाए।
नाना पाटेकर इस वक्त ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग वाराणसी में चल रही है। वह वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी बयान दे चुके हैं। नाना ने हाल ही में कहा था कि वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था बहुत खराब है। आपको बता दें कि अनिल शर्मा की इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ संजय मिश्रा भी अहम किरार में हैं। फिल्म की शूटिंग का अधिकांश हिस्सा घाट किनारे फिल्माया जा रहा है