हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले का खुलासा किया था और नाना पाटेकर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। इस मामले में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य सामने आने के बाद अब नाना पाटेकर ने भी अपनी राय रखी है। तनुश्री के आरोपों को गलत बताते हुए नाना पाटेकर ने कहा है कि वे इस मामले में लीगल एक्शन ले सकते हैं। नाना पाटेकर ने कहा, ‘यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे. मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है।’
तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर नाना ने कहा था कि लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा। नाना ने ये भी कहा कि वे इस मामले में ज्यादा नहीं बोलेंगे क्योंकि मीडिया इस मामले को तोड़ मरोड़ कर ही पेश करेगा।’
Actor Nana Patekar denies sexual harassment allegations by Actress Tanushree Dutta. pic.twitter.com/vqyTpSkBm4
— Mirror Now (@MirrorNow) September 27, 2018
गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने साथ ही सेट पर अपने ऊपर हुए हमले का भी खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि छेड़छाड़ के ऐसे मामलों में अभिनेत्रियां क्यों सामने आकर बात नहीं करती हैं। 10 साल पुराने इस मामले को याद करते हुए तनुश्री कहती हैं, ‘नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है। लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।’ इस मामले में सोशल मीडिया भी दो धड़ में बंट चुका है। जहां कुछ लोग इस मामले में नाना की इमेज को देखते हुए उन्हें बेकुसूर ठहरा रहे है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि इस घटना के बाद से बॉलीवुड में भी मीटू आंदोलन की शुरूआत हो सकती है औऱ ऐसे में कई लोग सामने आने पर तनुश्री की प्रशंसा भी कर रहे हैं।