Namrata Shirodkar To Troll: पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने उनके बॉडी को लेकर ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया है। लाइमलाइट से दूरी बनाईं हुईं नम्रता को इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट की हुई कुछ तस्वीरों को लेकर एक यूजर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। बाद में एक्ट्रेस ने ट्रोल को जबाब देकर सबक सिखाया। दरअसल नम्रता ने एक्टर और पति महेश बाबू की हालिया फिल्म महर्षि की सफलता के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेश के साथ की कई तस्वीरें एक के बाद एक पोस्ट की। इन्हीं तस्वीरों को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप अपने चेहरे पर मेकअप क्यों नहीं कर लेतीं क्या आप डिप्रेशन में हैं?’

इस टिप्पणी के बाद नम्रता ने ट्रोल करने वाले शख्स को सबक सिखाते हुए लिखा, ‘आप मेकअप वाली महिलाओं से प्यार करते हैं शायद आपको किसी ऐसे व्यक्ति का अनुसरण करना चाहिए जो आपके मानदंडों के अनुरूप हो! आप जो चीज यहां ढूंढ रहे हैं नहीं मिलने वाला। तो शायद आपको इससे दूर हो जाना चाहिए। ईमानदारी से अनुरोध है!’

बता दें कि महेश बाबू की महर्षि फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसकी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए नम्रता ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह पति महेश के साथ बहन शिल्पा संग नजर आ रही हैं। साथ ही कई फेमिली मेंबर्स भी तस्वीरों में दिख रहे हैं। महर्षि महेश बाबू की 25 वीं फिल्म है। बात करें नम्रता की तो वह मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया था। नम्रता ने 1993 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है में छोटी भूमिका अदा की थी। इसके साथ ही फिल्म वास्तव में भी संजय दत्त के साथ काम किया था। नम्रती शिरोडकर की बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर भी मशहूर अभिनेत्री रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)