आपने अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बहनों के बारे में सुना है। फिर चाहे वो कैटरीना कैफ हों या फिर कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन। इनके फिल्मों में काम करने को लेकर चर्चा खूब रही है, नूपुर तो कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको साउथ की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, रियल लाइफ में बहन हैं और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसमें लगभग सभी ने पर्दे से दूरियां बना ली है मगर उनकी एंट्री काफी सुर्खियों में रही है।

श्रुति हासन-अक्षरा हासन
साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी बहन अक्षरा हासन (Akshara Haasan) भी उनकी तरह फिल्मों में काम कर चुकी हैं मगर उन्हें बहन की वजह से कोई खास पहचान नहीं मिली है। मगर हां, बहन के साथ बेस्ट बॉन्ड शेयर करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मालूम हो कि ये साउथ और हिंदी के फेमस एक्टर कमल हासन की बेटियां हैं।
निशा अग्रवाल-काजल अग्रवाल
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ से लेकर हिंदी तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं, उनकी बहन निशा अग्रवाल हैं, जो साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन नेम और फेम के मामले में बहन से पीछे हैं।

तब्बू-फराह नाज
90 के दशक की बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू फेमस एक्ट्रेस फराह नाज की छोटी बहन हैं। फराह नाज भले ही अब पर्दे से दूर हैं मगर उन्होंने करियर की शुरुआत में काफी धमाल मचाया था। एक्ट्रेस ने ‘यतीम’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

नगमा-ज्योतिका
साउथ, बॉलीवुड और भोजपुरी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नगमा (Nagma) और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका सगी बहनें हैं। दोनों ही हिंदी और साउथ में काम कर चुकी हैं और दोनों ही सफल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं।
कन्नड़ एक्ट्रेस संजना-निक्की घलरानी
कन्नड़ एक्ट्रेस संजना और निक्की घलरानी सगी बहनें हैं। दोनों ही साउथ की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम मूवीज में काम किया है।
भानुप्रिया-शांतिप्रिया
आपको अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया तो याद होंगी। उन्होंने बॉलीवुड में ‘सौगंध’ से करियर की शुरुआत की थी। अपने लुक और एक्टिंग की वजह से वो पहली ही फिल्म से छा गई थीं। वो साउथ एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं और अब पर्दे से दूर हैं।
आरती अग्रवाल-अदिति अग्रवाल
आरती अग्रवाल और अदिति अग्रवाल भी बहनें हैं। वो तेलुगू फिल्म की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।