साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को उनकी अदायकी के साथ क्यूटनेस और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है। वह फैंस की तो क्रश हैं ही साथ ही साउथ के दो सुपरस्टार भी उन पर अपना दिल हार गए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म ‘कुबेरा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के लिए वह काफी तारीफें बटोर रही हैं। ऐसे में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें नागार्जुन और चिरंजीवी पहुंचे थे। दोनों ने रश्मिका की जमकर तारीफ की। इस बीच रश्मिका की तुलना श्रीदेवी से करते हैं और उन्हें अपना क्रश बताते हैं।
रविवार को हैदराबाद में ‘कुबेरा’ सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन पहुंचे थे। वहीं, चिरंजीवी इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान नागार्जुन ने फिल्म को लेकर बात की और रश्मिका के काम की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि रश्मिका को स्क्रीन पर देखकर उन्हें ‘क्षण क्षणम’ की श्रीदेवी की याद आ गई। एक्टर ने कहा कि रश्मिका फिल्म में बेहद खूबसूरत दिखीं।
नागार्जुन ने अपनी बात को क्लियर करते हुए कहा कि उनका मतलब है कि इसमें कोई आशर्य की बात नहीं है कि पुष्पा ने रश्मिका को नेशनल क्रश का टैग दिलाया है। इस फिल्म की वजह से वो आज उनकी भी क्रश हैं। एक्टर ने उनसे प्यार का इजहार किया और कहा कि कमाल की लग रही हैं। सभी को उनसे प्यार है।
चिरंजीवी ने भी बताया रश्मिका को अपना क्रश
वहीं, स्पेशल गेस्ट इवेंट में पहुंचे चिरंजीवी ने नागार्जुन को टोका और कहा कि उन्होंने उनका डायलॉग बोला है। चिरंजीवी बिना हिचक के कहते हैं कि एक्ट्रेस नागार्जुन की ही नहीं बल्कि उनकी भी क्रश हैं। इतना सुनने के बाद वह शरमा जाती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले, ‘कुबेरा’ के प्रमोशन इवेंट में नागार्जुन ने रश्मिका की बैक-टू-बैक हिट फिल्मों की तारीफ की थी और एक्ट्रेस को प्रतिभा का पावरहाउस बताया था। एक्टर ने कहा था कि उन्होंने उनकी पिछले तीन सालों की फिल्म देखी हैं। ये बेहतरीन हैं। नागार्जुन ने खुद से और इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स से तुलना करते हुए कहा था कि हममें से कोई भी 2000-3000 करोड़ के अभिनेता नहीं है। यह वही है जिसने हम सभी को हरा दिया!’
‘कुबेरा’ का बॉक्स ऑफिस
इसके अलावा अगर ‘कुबेरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म चार दिनों में भारत में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़, दूसरे दिन 16.5 करोड़, तीसरे दिन 17.35 करोड़ और पहले सोमवार को 6.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 55.10 करोड़ तक पहुंच गई है।