साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को अलग हुए करीब दो साल हो गए हैं। दोनों ने 2021 में एक-दूसरे से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। शादी के चार साल बाद ही इनका तलाक हो गया था। इसके बाद दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच अब अब ये एक्स कपल एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस की फिल्म ‘कुशी’ है। इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में चैतन्य पहुंचे थे और वो बीच में फिल्म को छोड़कर चले गए। इसकी वजह सामंथा और विजय का रोमांस बताया जा रहा है।
दरअसल, हाल ही में सामंथा और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘बॉयज हॉस्टल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सेलेब्स के साथ-साथ एक्टर और एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने इसके पहले पार्ट को खूब इन्जॉय किया, वहीं इंटरवल के बाद जब सामंथा की फिल्म ‘कुशी’ का ट्रेलर दिखाया गया तो वो फिल्म को बीच में छोड़कर चले गए। इसके बाद इस बात ने जोर पकड़ लिया कि उन्हें सामंथा का रोमांटिक सीन पसंद नहीं आया। उन्हें किसी और की बाहों में देखकर जलन हुई है। फिल्म में सामंथा को विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया है। दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री ट्रेलर आने के बाद से ही काफी चर्चा में है। इसी बीच नागा चैतन्य का फिल्म को यूं छोड़कर चले जाना उनके प्यार की ओर इशारा करता है। फैंस का मानना है कि उनके दिल में आज भी एक्स वाइफ के लिए प्यार है।
कैसे शुरू हुई नागा चैतन्य से शो छोड़कर जाने की चर्चा?
रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ फिल्म ‘बॉयज हॉस्टल’ की स्क्रीनिंग शुक्रवार को रखी गई थी। इस दौरान नागा चैतन्या का थिएटर में जाते हुए एक वीडियो सामने आया। इसके बाद तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्टर फिल्म ‘कुशी’ का ट्रेलर देखने के बाद इंटरवल में ही छोड़कर चले गए थे। बताया जा रहा है कि ‘कुशी’ का ट्रेलर देखने के बाद वो ‘अजीब’ सी स्थिति में चले गए थे। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एक्टर एक्स वाइफ की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद स्क्रीनिंग छोड़कर गए या फिर वजह कोई और रही।
दो साल पहले टूटा था 4 साल पुराना रिश्ता
आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने दो साल पहले ही अपने रिश्ते को तोड़ लिया था। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की जानकारी शेयर की थी। एक्स कपल ने बताया था कि उन्होंने आपसी-सहमति से अपनी राहें जुदा की हैं। हालांकि, इनके तलाक की वजह अब तक नहीं साफ हो पाई है। इसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। सामंथा, पति से रिश्ता टूटने के बाद 17 महीनों तक उबर नहीं पाई थीं। अपनी यादों को ताजा रखने के लिए एक्ट्रेस ने उस घर को ही खरीद लिया था, जिसमें दोनों ने अपनी जिंदगी के 4 खूबसूरत साल साथ में बिताए थे।