साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga chaitanya) की जोड़ी किसी समय में इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ियों में से एक थी। कपल साथ में बेहद प्यारा लगता था। इनकी लव लाइफ और शादी दोनों ही काफी चर्चा में रही है। इनकी वेडिंग को इंडस्ट्री की सबसे महंदी शादी बताया जाता है। जहां लोग उनके घर किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे थे तो इसी बीच उनके तलाक की खबरें आईं और उसे देखने के बाद लोग को बड़ा झटका लगा था। इन्हें अलग हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। इसी बीच एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ को याद किया और उनकी खूब प्रशंसा की है।
दरअसल, नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (Naga chaitanya Upcoming Film Custody) ‘कस्टडी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने सामंथा की तारीफ भी की। एक्टर ने पहले तो तलाक को कंफर्म करते हुए कहा कि वो दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। कोर्ट की ओर से उन्हें तलाक मिला है। कपल अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है। चैतन्य ने इस बात को भी कबूला कि उनकी जिंदगी में उनके लिए बेहद सम्मान है।
इसके साथ ही नागा चैतन्य ने सामंथा की तारीफ को लेकर कहा था कि उनके पास एक्ट्रेस के बारे में कहने सभी अच्छी चीजें हैं। वो बताते है कि चीजें तब अजीब हो जाती हैं जब उनके बारे में अटकलें लगाई जाती है। नागा चैतन्य कहते हैं कि सामंथा एक प्यारी इंसान हैं और वो सभी खुशियों की हकदार हैं।
12 मई को रिलीज होगी नागा चैतन्य की फिल्म
आपको बता दें कि नागा चैतन्य इन दिनों कई फिल्मों में बिजी हैं। वो इन दिनों तेलुगू फिल्म ‘कस्टडी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसका ट्रेलर वीडियो भी हाल ही में रिलीज किया गया है और दर्शकों से वीडियो को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में एक वेब सीरीज भी है, जिसे लेकर एक्टर सुर्खियों में हैं। आखिरी बार नागा चैतन्य को आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh chadha) में देखा गया था। इससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।