South Adda: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर चर्चा तेज थी, इसी बीच इनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आ गई। जी हां! नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, उनकी हल्दी और मंगलस्नानम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। कपल की ये रस्में 29 नवंबर को हुई और 4 दिन बाद दोनों परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

शोभिता लगीं बेहद खूबसूरत

शोभिता की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कुछ तस्वीरें हल्दी की हैं और कुछ मंगलस्नानम की। हल्दी में शोभिता ने पीले रंग की साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी पहनी है। इस साड़ी में ही उनकी मंगलस्नानम की भी तस्वीरें हैं। इसके साथ ही नागा चैतन्य के साथ उनकी कुछ तस्वीरें हैं,  जिनमें शोभिता ने लाल साड़ी पहनी है और नागा चैतन्य ने क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहना है।

शोभिता का दिखा पोन्नियिन सेल्वन वाला लुक

शोभिता की तस्वीरों को देखकर फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस ने पोन्नियिन सेल्वन वाला ही लुक लिया है। उन्होंने नागा चैतन्य के साथ वाली तस्वीरों में मांग टीका भी लगाया है, जिसके लिए लोग उनके लुक की तुलना उनके PS 2 के लुक से कर रहे हैं।

बता दें कि शोभिता और नागा चैतन्य की शादी का फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच खबर आई थी कि इनकी शादी के वीडियो के राइट्स 50 करोड़ रुपये में Netflix को बेचे गए हैं। हालांकि नागा चैतन्य ने इस खबर का खंडन किया है।

बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता साल 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने इसी साल 8 अगस्त को हैदराबाद में अपने परिवार के लोगों के बीच एक दूसरे से सगाई की थी और अब कपल साउथ इंडियन स्टाइल में ही प्राइवेट वेडिंग कर रहा है। इसके बारे में चैतन्य के पिता एक्टर नागार्जुन ने जानकारी दी। उन्होंने बताया था कि कपल चाहता है कि उनकी शादी साधारण हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…