पुरानी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने ‘नदिया के पार’ जरूर देखी होगी, न भी देखी होगी तो फिल्म के गाने तो सुने ही होंगे। गुंजा और चंदन की प्रेम कहानी सुपरहिट थी, गुंजा ने अपनी खूबसूरती और अपने अंदाज से सभी को अपना फैन बना लिया था। एक्ट्रेस साधना सिंह ने फिल्म ‘नदिया के पार’ में गुंजा का रोल प्ले किया था। यह फिल्म यूपी के एक छोटे से गांव पर बेस्ड थी, किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। खुद साधना को भी नहीं पता था कि एक फिल्म उन्हें रातों रात स्टार बना देगी।

कैसे मिली थी साधना सिंह को नदिया के पार?

साधना सिंह को फिल्मों का बहुत शौक था, और वो अपनी बहन के साथ एक फिल्म की शूटिंग देखने गईं थीं, फिल्ममेकर की उनकी निगाह पड़ी और फिर क्या उन्होंने साधना को अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने का सोच लिया। यूपी के कानपुर के छोटे से गांव की रहने वाली साधना ने फिल्म साइन की और वो इतनी पॉपुलर हुईं कि लोग आज भी उन्हें गुंजा नाम से ही जानते हैं।

बच्चियों का नाम लोग रखने लगे गुंजा

गुंजा इतनी पॉपुलर हो गई कि लोग अपनी बच्चियों का नाम गुंजा रखने लगे। साधना जहां जाती लोग उनसे मिलने के लिए पहुंच जाते। कई बार तो पुलिस के डंडे भी खाने पड़ते थे।

जौनपुर के गांव में हुई थी नदिया के पार की शूटिंग

नदिया के पार की शूटिंग जौनपुर के एक छोटे से गांव में हुई थी। शूटिंग के दौरान साधना और गांववालों के बीच करीबी रिश्ता बन गया था। जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो गांव के लोग रोने लगे थे।

सिंगिंग में भी है साधना सिंह का इंट्रेस्ट

बहुत कम लोग जानते हैं कि साधना एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। साधना ने नदिया के पार के अलावा तुलसी, औरत, ससुराल, पत्थर और पापी संसार जैसी फिल्में भी हैं। मगर इतनी फिल्मों के बाद भी साधना आज लाइमलाइट से दूर हैं। दरअसल शादी के बाद साधना सिंह ने फिल्मों से दूरी बना ली। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गईं।

अब ऐसी दिखती हैं साधना सिंह उर्फ गुंजा

सूरज बड़जात्या ने बनाई ‘हम आपके हैं कौन?’

नदिया के पार के निर्माता सूरज बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या थे, बाद में सूरज बड़जात्या ने इसी फिल्म का रीमेक बनाया जिसका नाम रखा- ‘हम आपके हैं कौन’। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे, यह फिल्म भी जबरदस्त हिट हुई थी। माधुरी और सलमान की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई थी।