फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां हर साल कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, जिनमें से कुछ सफल हो पाते हैं, तो कुछ गुमनाम हो जाते हैं, लेकिन जब बात किसी स्टार किड्स के डेब्यू की हो तो वह काफी सुर्खियों का हिस्सा बनता है। 2025 की शुरुआत में भी कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया। सबसे पहले वीर पहाड़िया ‘स्काई फोर्स’ में नजर आए, उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद राशा थडानी और अमन देवगन का डेब्यू हुआ। उन्होंने भी खूब लाइमलाइट बटोरी और अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं।
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की मूवी ‘नादानियां’ ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। यह मूवी आज यानी 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मूवी का रिव्यू। क्या दर्शकों को सैफ अली खान की तरह उनके बेटे का भी अभिनय पसंद आया है या नहीं। साथ ही खुशी को लेकर लोगों का रिएक्शन कैसा है।
‘मेरे बेडरूम के पीछे…’, दिन खराब होने पर दूसरों के घरों में ताका-झांकी करती हैं आलिया भट्ट
कैसी है इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ‘नादानियां’
शौना गौतम के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी लीड रोल में दिखाई दिए हैं। अब कई लोगों ने इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें खुशी कपूर और इब्राहिम की केमिस्ट्री पसंद आई है और ये मूवी देखने लायक है। वहीं, कुछ लोगों को मूवी ठीक ठाक लगी।
क्या है नादानियां की कहानी?
धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘नादानियां’ की कहानी भी रेंटल बॉयफ्रेंड पर है। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। कॉलेज में एक बाद किसी वजह इन दिनों की मुलाकात हो जाती है और पिया, अर्जुन को अपना रेंटल यानि थोड़े टाइम के लिए बॉयफ्रेंड बनाती है, लेकिन इनकी जिंदगी में ट्विस्ट आता है और प्यार का एक नाटक हकीकत में बदल जाता है।
गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त के अंतिम संस्कार में फूट-फूट कर रोए एक्टर
