मशहूर रिएलिटी डांस शो नच बलिए जल्द ही अपना आठवां सीजन लेकर टीवी स्क्रिन पर आने वाला है। अगर हालिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो इसमें बिग बॉस सीजन आठ के कंटेस्टेंट रहे प्रीतम सिंह अपनी पत्नी अमन जोत सिंह के साथ हिस्सा लेते हुए दिख सकते हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के अनुसार- आरजे से एक्टर बने प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी अमन जोत सिंह को शो पर आने के लिए अप्रोच किया गया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट आगे बताती है कि प्रीतम और अमन जोत ने बिग बॉस में काफी लाइमलाइट अट्रैक्ट की थी। अब नच बलिए के जरिए यह जोड़ी उसी स्टारडम को फिर से पाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए यह अच्छी खबर होगी। रिएलिटी शो पर पत्नी के साथ डांस करते हुए प्रीतम को देखना काफी अच्छा होगा। वहीं अभी तक दिव्यांका-विवेक, भारती-हर्ष, अबिगेल-सनम, सुय्यश-किश्वर की जोड़ी को अप्रोच किया जा चुका है।

बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और भारती सिंह के बाद सीरियल ये है मोहब्बतें ही अभिनेत्री मिहिका वर्मा को लेकर भी खबर आ रही है कि वह भी इस डांस रियलटी शो में अपने पति आनंद के साथ हिस्सा ले सकती हैं। सूत्रों कि मानें तो मिहिका और उनके पति आनंद से इस डांस शो में हिस्सा लेने के लिए बातचीत चल रही है।

मिहिका सीरियल ये है मोहब्बतें में दिव्यांका की बहन के किरदार में नजर आई। इस सीरियल की वजह से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली है। बता दें कि पिछले साल मिहिका ने आनंद से शादी कर ली थी उसके बाद वह अपने पति के साथ यूएस चली गईं। फिलहाल अभी नच बलिए सीजन 8 में भाग लेने वाली सेलिब्रिटी जोड़ियों के बारें में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

मिहिका के अलावा इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका और उनके ​पति विवेक दहिया के भी इस ​रियलटी शो में आने की संभावना जताई जा रही है। इन कपल्स के अलावा रोहन मेहरा-कांची सिंह, किश्वर मर्चेंट-सूयश राय, भारती सिंह-हर्ष, संभावाना सेठ-अविनाश द्विवेदी, राहुल देव-मुग्धा गॉडसे और अश्मित पटेल-महक चहल इन कपल्स से भी शो में भाग लेने पर चर्चा चल रही है।

एंटरटेनमेंट की दूसरी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें