मशहूर टीवी एक्ट्रेस ‘नागिन’ फेम सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी कर ली है। जिसके तमाम वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं। 1 मार्च को उनकी पहले मेहंदी हुई और फिर सगाई हुई। एक्ट्रेस की शादी में टीवी इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारे पहुंचे।

सुरभि की शादी का वीडियो काफी खूबसूरत है। उन्होंने बॉलीवुड ब्राइड की तरह एंट्री ली और फिर करण ने आकर उनका हाथ थामा। कपल ने साल 2023 में एक दूसरे के साथ गोवा में रोका किया था और अब इन्होंने जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। एक्ट्रेस की हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक का लुक काफी खूबसूरत है। उन्होंने लड़कियों के लिए शादी का नया गोल सेट कर दिया है।

सुरभि ने शादी में हल्के नीले और पिंक कलर का लहंगा पहना था। वेडिंग का जो वीडियो सामने आया है उसमें सुरभि आइल पर आती नजर आ रही हैं। सुरभि ‘कहानी सुनो’ गाने पर परफॉर्म करते हुए एंट्री ले रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। तभी करण भी गाने पर परफॉर्म करते हुए आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं।

सुरभि ने लहंगे के साथ कस्टम-कट, फुल-स्लीव चोली पहनी थी, जिसमें एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी। सुरभि ने हल्का मेकअप किया था और गले में चोकर, मांग टीका और गोल्डन कलीरों के साथ पिंक चूड़ा पहना था। उनके दूल्हे करण ने मैचिंग शेरवानी पहनी थी। शादी से पहले सुरभि की चूड़ा सेरेमनी का वीडियो सामने आया था। इसके साथ ही सगाई और हल्दी के भी कई वीडियो उनके दोस्तों ने शेयर किए हैं।

सगाई पर सुरभि ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस वाली ड्रेस पहनी थी और मेहंदी के लिए उन्होंने ब्लू और ग्रीन कॉम्बिनेशन में आउटफिट वियर किया था। सुरभि का हल्दी वाला आउटफिट काफी खूबसूरत था, जिसकी चोली मल्टीकलर के सीक्वेंस से बनी थी।