कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो नागिन को लोगों ने पहले सीजन से बेहद पसंद किया है। और अब नागिन के तीन हिट सीजन के बाद चौथे सीजन की तैयारियां हो रही है। इस सीजन के लिए कई सारी एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में आया था। लेकिन अब इसके लीड रोल के लिए क्रिस्टल डिसूजा का नाम चर्चा में बना हुआ है। नागिन के चौथे सीजन में मेन लीड के लिए मेकर्स कई नामों पर विचार कर रहे हैं। जिसमें हिना खान का भी नाम काफी चर्चा में आया था लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फीमेल लीड के लिए क्रिस्टल डिसूजा को अप्रोच किया जा रहा है।
क्रिस्टल डिसूजा से पहले जब हिना खान का नाम इस रोल के लिए चर्चा में आया था तब उनसे इस बारे में पूछा भी गया था उस समय हिना ने इसके जवाब में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया था। क्रिस्टल डिसूजा को स्टार प्लस के हिट शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और कलर्स के शो ‘बेलन वाली बहु’ में देखा गया था।
वहीं अगर नागिन शो की बात करें तो तीन हिट शो के बाद ऑडियंस को अब सीजन 4 का काफी बेसब्री से इंतजार है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नागिन 4 में मौनी रॉय और सुरभि ज्योति के बाद अब कौन सी एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आती है। नागिन-3 के आखिरी एपिसोड के साथ ही मेकर्स ने चौथे सीजन का प्रोमो भी जारी कर दिया था। शो का प्रोमो वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आया था।

