Naagin 4: नागिन 3 की हैप्पी एंडिंग से दर्शक काफी खुश नजर आए। लेकिन दर्शक मायूस होने लगे कि अब शो का एंड हो गया है तो मतलब वह अब अपना फेवरेट शो नहीं देख पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, नागिन शो अपने चौथे सीजन के साथ टीवी पर जल्द ही वापसी करेगा। एकता कपूर के नागिन शो के चौथे सीजन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जितना हिट सीजन 3 था, उससे कहीं ज्यादा अब सीजन 4 होने वाला है।

शो में इस बार क्या कुछ खास होगा, कौन-कौन से नए कैरेक्टर्स होंगे! क्या इस बार भी मौनी रॉय और सुरभि ज्योति नागिन के अवतार में नजर आएंगे! दर्शकों के मन में ये कुछ सवाल हैं। वैसे बतादें, इस बार नागिन बनने की रेस में हिना खान का नाम भी शामिल हो चुका है। दरअसल, खबरें हैं कि इस शो में इस बार हिना खान भी एकता कपूर की नई नागिन बनकर सीजन 4 में एंट्री मार सकती हैं।

फिलहाल खबरें ये हैं कि हिना खान ने शो ‘कसौटी जिंदगी की’ की शूटिंग पूरा कर ली है और इस शो से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया है। ऐसे में हो सकता है कि हिना खान अब नागिन 4 की तैयारी करें।


बता दें, सीजन 3 में पुराने सभी चहरों को देख कर फैन्स काफी खुश हो गए थे। नागिन सीजन 1 और 2 के सभी कलाकारों के साथ सीजन 3 की एंडिंग हुई थी। शो में इस दौरान मौनी रॉय की एंट्री कराई गई थी। शो में अर्जुन बिजलानी और करणवीर वोहरा ने भी वापसी की थी। बताते चलें, मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में काम करने के लिए नागिन 3 से ब्रेक ले लिया था। ऐसे में उन्हें एकता कपूर ने भी सपोर्ट किया था।

मौनी ने इस बीच 2 से 3 फिल्मों में काम करने का अपना सपना पूरा किया। फिल्म गोल्ड के बाद मौनी जॉन अब्राहिम के साथ RAW में भी नजर आई थीं। इसके बाद मौनी रॉय ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की भी शूटिंग की।

मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार में नजर आएंगी। तो वहीं मौनी ने एक और फिल्म साइन की है ‘बोले चूड़ियां’। इस फिल्म में मौनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आएंगी। ऐसे में अपना फिल्मों में काम करने का सपना मौनी ने पूरा भी कर लिया और नागिन 3 में वापसी भी कर ली।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)