Naagin 4, Nia Sharma: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करके फैंस को सरप्राइज देती हैं। हाल ही में निया ने रेड बिकिनी और लाल लिपस्टिक में तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में निया बला की खुबसूरत लग रही हैं और इन तस्वीरों को फैंस के ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं।

निया शर्मा की इन तस्वीरों को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘कोई फायर ब्रिगेड को बुलाओ’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको देखकर मेरे फोन में आग लग गई। निया इन तस्वीरों में सुपर हॉट एंड कूल लग रही हैं। मालूम हो फिलहाल निया शर्मा टीवी के पॉपुलर शो नागिन 4 में नजर आ रही हैं। नागिन 4 में निया बृंदा के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Nia Sharma, Naagin 4, naagin 4 cast, naagin 4 story, naagin 4 promo, nia sharma naagin, nia sharma naagin 4, nia sharma age, nia sharma naagin photo, nia sharma shared red bikini pictures, Nia Sharma Shared Red Hot Bikini Pictures, Nia Sharma on Instagram, Naagin 4 Actress Nia Sharma, , Ekta Kapoor, Naagin 4 tv Serial, entertainment News, Bollywood News, Television News
Naagin 4: निया शर्मा की तस्वीर

एकता कपूर के शो नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री करने वाली निया फिलहाल सक्सेस की सीढ़िय़ां चढ़ना शुरू कर चुकी हैं जिसके चलते वो कई बोल्ड कंटेंट वाली वेब सीरीज में भी काम करते हुए नजर आई हैं। बता दें कि इस साल के शुरुआत में भी निया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए 2020 के लिए गोल्स सेट किए थे। निया ने काफी मजेदार पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अपने पोर्ट्रेट मोड को ऑन करो और अपनी सारी फिक्र और साथ में अपने दोस्तों को ब्लर कर दो। #2020 गोल्स ‘।

निया नए साल के लिए पूरी तरह से क्लियर हैं। वो इस साल अपनी फिक्र और चिंताओ को छोड़कर अपनी लाइफ से दुश्मनों को एक दम ब्लर करने की इच्छुक हैं। बता दें कि निया के हर पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। निया के केवल इंस्टाग्राम पर ही 3.5 मिलियन यानी 35 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।