Naagin 3, Surbhi Jyoti: नागिन 3 की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस को दीवाना बना रही हैं। शो नागिन 3 खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ के खास पल अकेले बिता रही हैं। खुद के साथ टाइम स्पेंड कर रहीं सुरभि ने हाल ही में अपनी कुछ और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिनमें वह बड़े घेर वाला गाउन पहने नजर आ रही हैं। सुरभि ज्योति को इस अवतार में देख कर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों के बहाने सुरभि के फैंस को उनके अपडेट्स मिल जाते हैं कि इन दिनों वह क्या कर रही हैं। ऐसे में इन तस्वीरों को देख कर सुरभि लवर्स करते नजर आए- ‘उफ्फफफफ क्या लग रही हो तुम।’ एक फैन कहता- ‘सुरभि ज्योति गजब ढा रही हो तुम’, किसी ने सुरभि के लिए लिखा- ‘जान से मारने का इरादा है क्या।’ सुरभि के चाहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। सुरभि को फैंस नागिन 3 की बेला और श्रावनी के रूप में देखना पसंद करते हैं। देखें नागिन 3 फेम एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें:-
सुरभि ज्योति पिछले दिनों उत्तराखंड के औली मे नजर आई थीं। यहां वह एक शाही शादी में शरीक होने आई थीं। शादी में उन्होने अपने डांस का जलवा भी बिखेरा था। उस शादी में बादशाह और कैटरीना कैफ जैसे स्टार सेलेब्स भी मौजूद थे, जो कि स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए आए थे।
सुरभि ज्योति इसके बाद अपने साथ अकेले में कुछ पल बिताना चाहती थीं। इसलिए कुछ दिनों के लिए वह उत्तराखंड में ही रहीं। वहीं से उन्होंने अपनी तस्वीेरें भी शेयर की थीं।
सुरभि ज्योति इससे पहले स्विट्जरलैंड और फिर इसके बाद पेरिस से छुट्टियां बिता कर आई हैं।
नागिन 3 का शूट खत्म होते के साथ ही सुरभि ने अपना सामान जल्दी से पैक किया और छुट्टियों के लिए निकल पड़ीं।
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने फैंस को अपने बारे में लगातार अपडेट्स दे रही हैं और फोटोज शेयर कर रही हैं। जल्द ही शो नागिन 4 आने वाला है। हॉलीडेज के बाद सुरभि अपने फैंस के सामने इस शो के जरिए वापसी करेंगी.