अभिनेता कमाल आर. खान सोशल मीडिया पर अपनी तीखी टिप्‍पणियों के लिए जानेे जाते हैं। उनकी कई बार अन्‍य सेलिब्रिटीज से तीखी नोंक-झोंक भी हो चुकी है। हर मुद्दे पर कमाल की अपनी अलग राय होती हैं। Father’s Day के मौके पर कमाल ने कुछ अलग पोस्‍ट किया।

Twitter पर टॉप हैशटैग का इस्‍तेमाल करते हुए 41 साल के अभिनेता ने लिखा, ”मेरे पिता ने मुझे बहुत सताया। वह मुझे जानवरों की तरह पीटते थे। उन्‍होंने बचपन में हर रोज मेरी पिटाई की इसलिए #HappyFathersDay”

READ ALSO: KRK ने इम्तियाज अली और फराह खान को बताया फ्लाॉप निर्देशक, कहा- सपने में भी नहीं बना सकते हिट फिल्म

कमाल ने यही संदेश अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्‍ट किया। इस पोस्‍ट को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। KRK का Father’s Day message उन सेलिब्रिटीज से हटकर हैं जिन्‍होंने अपने पिता के बारे में भावुक पोस्‍ट शेयर की हैं। कमाल का पोस्‍ट समाज में पेरेंटल एब्‍यूज के प्रकोप को दर्शाता है।