हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की जंग बहुत ही हिम्मत से लड़ रही हैं। वो अपने ट्रीटमेंट के बारे में फैंस को जानकारी देती रहत हैं। उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी हो चुकी है और अब वो दवाओं पर हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि बेटी को दर्द में देख उनकी मां की क्या हालत होती है, साथ ही अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए हिना ने कहा कि वो हिना को कैंसर के दर्द में नहीं देख पाते।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा कि उनकी मां नमाज के वक्त रोती हैं। हिना खान को इंटरव्यू लेने वाले ने बताया कि मनीषा कोइराला को जब कैंसर हुआ था तो उनके माता-पिता पीठ पीछे रोया करते थे, लेकिन उनके सामने स्ट्रॉन्ग बनते थे। इस पर हिना ने बताया कि उनकी मां भी इमोशनल हो जाती हैं।

बालकनी में रोती हैं हिना की मां

हिना ने कहा, “मेरी मां के लिए वो जगह बालकनी है। वो स्लाइडिंग दरवाजा बंद करती हैं, बाहर बैठती हैं और रोती हैं। कभी-कभी मेरे सामने भी रोती हैं, लेकिन इसके अलावा नमाज में बहुत रोटी है। कई बार दर्द होता है, लेकिन मैं अपना चेहरा शांत रखती हूं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब आपको इसे बाहर निकालना होता है और चिल्लाना होता है। उस दौरान वो रोती हैं। हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। लेकिन वो बहुत मजबूत रही हैं और जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है, मुझे उन पर बहुत गर्व है।”

हिना को रानी की तरह रखते थे उनके पिता

हिना के पिता का 2021 में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। पिता को याद करते हुए हिना ने कहा कि वो और उनकी मां अक्सर ये सोचते हैं कि अगर उनके पिता आज इस दुनिया में होते तो उनकी बीमारी पर उनका रिएक्शन क्या होता। हिना ने कहा, “मेरे पिता बहुत नरम दिल के थे। जब कोविड था, तो हमारे पड़ोसी को ये हो गया था, तो वो ऐसे थे कि अब क्या करें? हमें भी कोविड हो जाएगा।’ लेकिन मेरी मां बहुत जिद्दी हैं। कभी-कभी मेरी मां और मैं इस बारे में बात करते हैं कि अगर वो यहां होते तो वो इसे कैसे संभालते। वो मुझे रानी की तरह ट्रीट करते थे। मेरे पापा नहीं देख पाते। हम अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि अगर वो यहां होते तो कैसा होता। ये अच्छा है कि उन्होंने मुझे इस तरह नहीं देखा।”

बता दें कि सात महीने तक सिर मुंडवाने के बाद हिना खान शनिवार को पहली बार अपने असली बालों में सार्वजनिक रूप से नजर आईं। मुंबई में OTTplay अवार्ड्स 2025 के दौरान, उन्होंने आत्मविश्वास से स्टाइलिश बॉब लुक कैसी किया। उन्होंने अपने नए बाल कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..