स्क्रीन पर रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा है कि रोमांस का उनका ब्रांड शाहरुख खान से अलग है।

जब उनसे उनका ‘रोमांस का ब्रांड’ बताने के लिए कहा गया तो, इमरान ने हल्के फुलके अंदाज में कहा कि शाहरुख की फिल्म में प्यार को खत्म होने में दो घंटे का वक्त लगता है.. जबकि मेरी फिल्म में यह सिर्फ दो मिनट में खत्म हो जाता है। उनकी फिल्मों में लड़की को पाने में वक्त लगता है जबकि मेरी फिल्मों में कोई इंतजार नहीं होता है।

मेरा रोमांस का ब्रांड शाहरुख से अलग है: इमरान हाशमी स्क्रीन पर रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा है कि रोमांस का उनका ब्रांड शाहरुख खान से अलग है।

‘मर्डर’ फिल्म के इस अभिनेता को हिन्दी फिल्मों का ‘‘सीरियल किसर’’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वह उस छवि से निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस छवि से बाहर आ चुका हूं लेकिन आप सब नहीं।

यह मेरे साथ जुड़ा हुआ है. मैं इससे नहीं भागता । मैं यह नहीं सोचता कि जो मैं करता हूं वो फिल्म में होगी या गाने में। मैं चीजों को अवधारणा के आधार पर चुनना पसंद करता हूं। 36 वर्षीय अभिनेता टी सीरीज के अगले संगीत वीडियो ‘मैं रहूं या न रहूं’’ में ईशा गुप्ता के साथ दिखेंगे।