बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा (Kangna Sharma) इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं। कंगना शर्मा फिल्मों में अपने इंंटीमेट सीन को लेकर चर्चा में तो रहती ही हैं, सोशल मीडिया पर भी बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। और कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। फिलहाल कंगना शर्मा जिस वजह से चर्चा हैं वह है Mx Player/Ullu का वेब शो मोना होम डिलीवरी (Mona Home Delivery)।
वैसे तो कंगना शर्मा का सपना फिल्मों में एक्टिंग करने का नहीं था लेकिन हालात ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ला दिया। कंगना शर्मा का सपना आर्मी ऑफिसर बनना था। कंगना शर्मा का जन्म हरियाणा के कुरूक्षेत्र में रहने वाले बेहद ही रूढ़िवादी परिवार में हुआ। कंगना शर्मा के परिवार के अधिकतर लोग पुलिस या आर्मी से ही ताल्लुक रखते हैं लिहाजा कंगना का सपना भी देश सेवा करना था।
इस वजह से आर्मी में नहीं जा सकीं कंगनाः जैसा कि कंगना के परिवार का जुड़ाव आर्मी और पुलिस से ही था यही वजह थी कि वह भी आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं। इसके लिए कंगना ने अपने कॉलेज के दिनों में ही NCC जॉइन कर लिया। तीन साल के कोर्स के बाद जब आखिरी परीक्षा की बारी आई तो वह फेल हो गईं। आर्मी में जाने का कंगना का सपना टूट गया और वह फिर दिल्ली आ गईं। और यहीं पर कुछ समय के लिए प्राइवेट जॉब किया। इसके बाद साल 2012 में मॉडलिंग की राह पर चल पड़ी और फिर साल 2014 में वह मैक्सिम कॉन्टेस्ट की पहली रनरअप बनीं।
फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से सुर्खियों में आईं : कंगना लाइम लाइट में तब आईं जब साल 2016 में इंद्र कुमार की एडल्ड कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज हुई। फिल्म में कंगना शर्मा का चोटी का किरदार काफी बोल्ड था। फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार थी। जिसके बाद कंगना शर्मा रातों रात चर्चा में आ गईं। इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय सहित उर्वशी रौतेला,अफताब शिदासनी नजर आए थे।
मोना होम डिलीवरी में बनीं वेश्याः उल्लू पर रिलीज वेब सीरीज ‘मोना होम डिलीवरी’ में कंगना का किरदार काफी बोल्ड है। कंगना ने इसमें एक वेश्या का रोल निभाया है। इसमें भी उनके कई इंटीमेट सीन शूट किए गए हैं। बता दें, कंगना टीवी सीरीज ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में भी दिख चुकी हैं। इस सीरीज में वह निगेटिव किरदार में थीं। इसके साथ ही कंगना शर्मा म्यूजिक वीडियो एल्बम तेरे जिस्म 2 और तेरे जिस्म 3 में भी काम कर चुकी हैं।
