म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने फिल्म ‘गदर 2’ के डायरेक्टर के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। उनका कहना था कि फिल्म के सीक्वल में बिना उनसे पूछे ‘उड़ जा काले कावां’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ का इस्तेमाल किया है। हालांकि इसके बाद अनिल शर्मा ने कहा था कि उत्तम सिंह के अप्रूवल के बाद ही इन गानों को फिल्म में लिया गया है। अब उत्तम सिंह ने अनिल शर्मा की बात पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये बहुत गलत बात है।
अनिल शर्मा से हुई थी ये बात
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने कहा कि डायरेक्टर ने ‘गदर 2’ की रिलीज से कुछ दिन पहले उन्हें कॉल किया था और बताया था कि वह फिल्म के को दोबारा रिलीज कर रहे हैं। जब उन्हें बताया गया कि अनिल शर्मा ने कहा है कि उनसे पूछने के बाद ही उनके गानों का इस्तेमाल किया गया है। इसपर म्यूजिक कंपोजर ने कहा,”ये गलत है, अनिल जी ने मुझसे कुछ नहीं कहा था। उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाथा था और जब मैं गया तो उन्होंने मुझे कहा,’उत्तम जी हम ओरिजिनल फिल्म को दोबारा रिलीज कर रे हैं। तो, कृपया संगीत पर फिर से काम करें। आज के समय की जो सिस्टम है, स्पीकर और सभी के साथ। बस, मैंने कहा मैं यह करूंगा।”
म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि म्यूजिक पर दोबारा काम करने के लिए फाइनल बजट पर बात करने दूसरी बार अनिल से मिले थे। तब उनसे कहा गया था कि म्यूजिक के राइट्स जी म्यूजिक के पास हैं और वह खर्च के बारे में सुनकर नाखुश थे।
उत्तम सिंह ने आगे बताया कि अनिल शर्मा उन्हें दूसरे कमरे में ले गए, जहां उन्होंने ‘गदर 2’ का ‘खैरियत’ गाना उन्हें सुनाया। लेकिन उत्तम को गाने का सुर ठीक नहीं लगा, उसे ठीक करने के बाद वह वहां से लौट गए और उसके बाद ‘गदर 2’ के म्यूजिक को लेकर दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई।
उत्तम सिंह ने कहा,”अगर वह कह रहे हैं कि उन्होंने मुझे गाने सुनाये हैं तो ये गलत है। मेरी परमिशन नहीं ली गई थी। तुम गाना ले लो, जो करना है कर लो और कहो तुम्हारे पास राइट्स हैं?ठीक है मान लिया लेकिन नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है। आपकी पहचान क्या है? ‘गदर’ तो, ‘गदर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, है ना?” उत्तम सिंह इस बात से नाखुश हैं कि फिल्म के गाने के क्रेडिट मिथुन को दिए गए हैं और ओरिजिनल क्रेडिट मोंटी शर्मा को दिए गए। उन्होंने अब तक Gadar 2 देखी भी नहीं है।