बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस के बीच दिग्गज सिंगर-कंपोजर एआर रहमान ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ एक गैंग अफवाहें फैलाने का काम कर रहा ताकि उन्हें काम ना मिले। रहमान ने रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि एक गैंग उनके बारे में अफवाहें उड़ा रहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का म्यूजिक कंपोज करने वाले एआर रहमान ने कहा कि वे कभी भी अच्छी फिल्मों को मना नहीं करते हैं। लेकिन कोई गैंग उनके खिलाफ अफवाहें फैला रहा है। दिल बेचारा का जिक्र करते हुए म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया।
मुकेश छाबड़ा से हुई बात का जिक्र करते हुए एआर रहमान ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा था कि उनको कई लोगों ने मेरे पास ना आने की सलाह दी। लोगों ने मुकेश छाबड़ा को कई कहानियां सुनाई। बकौल एआर रहमान, ‘मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा कि सर न जाने कितने लोगों ने कहा कि एआर रहमान के पास मत जाइए और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाई।’ मुकेश छाबड़ा की कही बात से एआर रहमान को इस बात का भान हुआ कि आखिर फिल्मों में उनको काम क्यों नहीं मिल रहा? और अच्छी फिल्में उनके पास तक क्यों नहीं आ पाती हैं।
हिंदी फिल्मों के बरक्स तमिल फिल्मों में ज्यादा सक्रिय होने के सवाल पर एआर रहमान ने कहा कि मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है। लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं लेकिन साथ ही ऐसे लोग भी हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले। ऑस्कर विनर रहमान ने कहा कि मैं तकदीर में विश्वास रखता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है।